Tecno Spark 10 Pro 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

TECNO SPARK 10 Pro : इस स्‍मार्टफोन की सेल 24 मार्च 2023 यानी कल से आपके नजदीकी रिटेल टचप्वाइंट्स पर शुरू होगी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by अंकित शर्मा, अपडेटेड: 23 मार्च 2023 14:08 IST
ख़ास बातें
  • इसे स्‍पार्क 10 यूनिवर्स सीरीज के तहत लॉन्‍च किया गया है
  • ब्रैंड ने फोन को फीचर्स से पैक करने की कोशिश की है
  • बॉक्‍स में 18 वॉट का फ्लैश चार्जर भी कंपनी दे रही है

TECNO SPARK 10 Pro : स्‍पार्क 10 प्रो को कैमरों के लेवल पर उम्‍दा बनाने की कोशिश कंपनी ने की है। फोन में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा डुअल फ्लैश के साथ दिया गया है।

TECNO SPARK 10 Pro Launched: ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्‍नो (TECNO) ने भारत में नई स्‍मार्टफोन सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्‍पार्क 10 यूनिवर्स (SPARK 10 universe) कहा है। यह सीरीज पिछले साल आई स्पार्क 9 सीरीज (SPARK 9) की सक्‍सेसर है। स्‍पार्क 10 यूनिवर्स में चार स्‍मार्टफोन शामिल हैं। ये हैं- स्पार्क 10 प्रो (SPARK 10 Pro), स्पार्क 10 5जी (SPARK 10 5G), स्पार्क 10 सी (SPARK 10 C) और स्पार्क 10 (SPARK 10)। इनमें से SPARK 10 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और प्राइस की जानकारी दी गई है। 8GB रैम, 5000mAh बैटरी और 50MP के मेन रियर कैमरा से सजे इस स्‍मार्टफोन को मिड रेंज में लाया गया है। आइए इसके बारे में और ज्‍यादा जानते हैं।  
 

TECNO SPARK 10 Pro के प्राइस और उपलब्‍धता 

TECNO SPARK 10 Pro फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज से लैस TECNO SPARK 10 Pro की भारत में कीमत 12,499 रुपये है। इस स्‍मार्टफोन की सेल 24 मार्च 2023 यानी कल से आपके नजदीकी रिटेल टचप्वाइंट्स पर शुरू होगी। फोन को स्टाररी ब्लैक, पर्ल वाइट और लूनार एक्‍लिप्‍स कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा।  
 

TECNO SPARK 10 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

TECNO SPARK 10 Pro स्‍मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्‍लस डॉट इन डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट देता है। फोन के बैक में ग्‍लास बैक डिजाइन दिया गया है। TECNO SPARK 10 Pro को कैमरों के लेवल पर उम्‍दा बनाने की कोशिश कंपनी ने की है। फोन में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा डुअल फ्लैश के साथ दिया गया है। बैक में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्‍सल के मेन कैमरा के साथ एआई लेंस दिया गया है। SPARK 10 Pro में 8GB LPDDR4x RAM दी गई है, जिसे मेमरी फ्यूजन का इस्‍तेमाल करके 8जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। इंटरनल स्‍टोरेज 128जीबी है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है। 

TECNO SPARK 10 Pro में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है। बॉक्‍स में 18 वॉट का फ्लैश चार्जर भी कंपनी दे रही है। एंड्रॉयड 13 पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन में कंपनी के HiOS 12.6 की लेयर है। बाकी खूबियों की बात करें, तो वाइडवाइन एल1 सर्टिफ‍िकेशन इस फोन को मिला है, जिसका मतलब है कि ऑनलाइन एचडी कंटेंट देखने पर सुखद एहसास होगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन को मीडियाटेक के हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस किया गया है। लेकिन यह 5जी स्‍मार्टफोन नहीं है और उन ग्राहकों के काम नहीं आएगा जो एक 5जी स्‍मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं।
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  2. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.