Tecno कोलंबिया में Pova 6 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे किफायती कैटेगरी में पेश किया जा सकता है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी इसमें सेगमेंट के लिहाज से प्रभावित करने वाले स्पेसिफिकेशन्स दे रही है। Tecno ने फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को टीज किया है, जो बताता है कि इसमें 3x जूम के साथ 108MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि फोन Dynamic Port 2.0 के साथ 120Hz डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। हाल ही में इसे FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया था। अपकमिंग Tecno फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसमें MediaTek Dimensity चिपसेट मिल सकता है।
Tecno ने अपने अपकमिंग Pova 6 5G को
टीज किया है, जो इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाता है। फोन को कोलंबिया में पेश किया जाना है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। फोन में
108MP प्राइमरी लेंस मिलेगा, जो 3x जूम सपोर्ट करेगा। सेटअप तीन सेंसर से लैस होगा। वहीं, यह भी पुष्टि की गई है कि इसमें
डायनेमिक पोर्ट 2.0 के साथ 120Hz डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 8GB रैम (प्लस 8GB वर्चुअल एक्सपेंशन) और 256GB स्टोरेज शामिल होगी।
हालिया FCC लिस्टिंग द्वारा से पता चला था कि Tecno Pova 6 5G में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें NFC सपोर्ट के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हो सकता है। फोन का लेटेस्ट टीजर यह भी दिखाता है कि फोन काले और सफेद रंग के ऑप्शन में आएगा।
पिछले साल सितंबर में कंपनी ने भारत में
Pova 6 Neo 5G को
लॉन्च किया था, जो 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 480 nits पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। इसमें भी 108MP का मेन AI कैमरा है। फोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है।