Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, जिसके संकेत खुद कंपनी के प्रमुख द्वारा दिए गए हैं। प्रमुख ने जानकारी दी है कि जल्द ही भारत में Tecno का 7,000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है। हालांकि, उन्होंने फोन के नाम की जानकारी नहीं दी है, लेकिन 7,000 एमएएच बैटरी की मौजूदगी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पिछले दिनों फिलिपींस में लॉन्च हुआ Tecno Pova 2 स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि 7,000 एमएएच बैटरी से लैस था। बता दें, यह फोन टेक्नो पोवा 2 फोन पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च हुए Tecno Pova का सक्सेसर होगा।
Tecno की पेरेंट कंपनी Transsion के भारत ब्रांच के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर
ट्वीट कर संकेत दिए हैं कि जल्द ही भारत में Tecno कंपनी 7,000 एमएएच वाली दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि, उन्होंने फोन के नाम की जानकारी नहीं दी है, लेकिन 7,000 एमएएच बैटरी की मौजूदगी से अटकले लगाई जा सकती हैं कि यह पिछले दिनों फिलिपींस में
लॉन्च हुआ
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि 7,000 एमएएच बैटरी से लैस था। सीईओ ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें आगामी फोन की झलक देखने को मिली है। फोन का बैक पैनल पिछले दिनों फिलिपींस में लॉन्च हुए फोन की तरह ही प्रतीत होता है।
Tecno Pova 2 price
Tecno Pova 2 की
कीमत फिलीपींस में PHP 7,990 (लगभग 12,200 रुपये) है, यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। टेक्नो पोवा 2 स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर फिनिश के साथ आता है।
Tecno Pova 2 specifications
टेक्नो पोवा 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित पर चलता है और इसमें 6.9 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मौजूद है। साथ ही फोन में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन में 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी कई दिनों तक की यूसेज प्रदान करेगी। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें सिस्टम टर्बो 2.0 और ईटी गेम इंजन फीचर दिए गए है, जो कि फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करते हैं।