Tecno भारत में एक नया पॉप-ब्रांडेड स्मार्टफोन Tecno Pop 8 लॉन्च कर दिया है। फोन ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया गया है। इसके अलावा, टिप्सटर पारस गुगलानी ने भारतीय बाजार के लिए फोन की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। यहां हम आपको Tecno Pop 8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Tecno Pop 8 की अनुमानित कीमत
टिप्सटर पारस गुगलानी के अनुसार, Tecno Pop 8 की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये होगी। Tecno का यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला 3GB RAM और 64GB स्टोरेज, दूसरा 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और तीसरा 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। Pop 8 चार कलर ऑप्शन Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin और Gravity Black में आएगा।
Tecno Pop 8 के स्पेसिफिकेशंस
आधिकारिक लिस्टिंग के
अनुसार, Tecno Pop 8 में 6.6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका एचडी+ रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर है। स्टोरेज के मामले में 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन Android 13 गो एडिशन पर बेस्ड HiOS पर चलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो
Tecno Pop 8 के रियर में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक AI कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में Pop 8 की लंबाई 163.69 मिमी, चौड़ाई 75.6 मिमी और मोटाई 8.55 मिमी है। इसमें कंपनी का सेल्फ डेवलप डायनेमिक पोर्ट फीचर भी होगा, जो आईफोन के जैसे डायनेमिक आइलैंड फीचर नोटिफिकेशन दिखाता है।