Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pop 5S पेश किया है। यह एक लो-बजट स्मार्टफोन है जो कंपनी ने Tecno Pop 5 सीरीज के बाद पेश किया है। मैक्सिको में फोन को अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है और इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में Unisoc प्रोसेसर है जो कि 1.4 हर्ट्ज की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। बजट स्मार्टफोन होने के चलते इसमें रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 5 मेगापिक्सल का है लेकिन फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है।
Tecno Pop 5S price, availability
Tecno Pop 5S की कीमत 108 डॉलर (लगभग 8 हजार रुपये) है और यह मैक्सिको में लॉन्च किया गया है। फोन को दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और यह पर्पल और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
Tecno Pop 5S specifications
Tecno Pop 5S में 5.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसमें टियरड्रॉप नॉच है और चिन काफी बड़ी है। यह 720 x 1520 पिक्सल के एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आती है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84 प्रतिशत है। फोन में Unisoc SC98632E प्रोसेसर है जो कि एक क्वाड कोर प्रोसेसर है। इसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। फोन में रियर में 5 मेगापिक्सल मेन कैमरा है जिसके साथ एक AI लेंस और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में 2 मेगापिक्सल कैमरा है और यह भी एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन के डिजाइन में डुअल टोन फिनिश देखने को मिलती है जो इसे काफी आकर्षक बनाती है। स्पीकर ग्रिल फोन के रियर पैनल में दिए गए हैं।
टेक्नो पॉप 5एस की बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 3,020mAh की बैटरी है। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट है और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। टेक्नो के इस लो बजट फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है लेकिन सिक्योरिटी के लिए फेस-अनलॉक का फीचर मिल जाता है। फोन के डायमेंशन 148 x 72.3 x 9.9mm हैं और इसका वजन 160 ग्राम है। इससे पहले कंपनी ने Tecno Pop 5,
Tecno Pop 5 Pro और
Tecno Pop 5X को लॉन्च किया था। ये सभी एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किए गए थे।