Tecno की ओर से Phantom V Yoga अगला स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसमें 7 कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं। कथित तौर पर फोन को चीन में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट भी किया गया है। इस फोन में Mediatek Dimensity 8050 SoC देखने को मिल सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बताया गया है। इस अपकमिंग डिवाइस के बारे में और क्या जानकारी मिल पाई है, हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
Tecno Phantom V Yoga स्मार्टफोन मॉडल नम्बर Tecno AD11 के साथ चीन में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। फोन में मीडियाटेक का Dimensity 8050 SoC बताया गया है। रोचक बात ये है कि इस फोन में रियर में 6 कैमरा सेंसर बताए जा रहे हैं जबकि फ्रंट में यह 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। यानि इसमें कुल 7 कैमरा देखने को मिल सकते हैं। Twitter पर यूजर Bronya (@Bronya_0916) ने इस कथित फोन के बारे में पोस्ट शेयर किया है।
टेक्नो फैंटम वी योगा को लेवेंडर कलर वेरिएंट में देखा गया है। शेयर किए गए फोटो को देखकर पता चलता है कि फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का एक सेंसर देखने को मिल सकता है। साथ में 64 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर, फिर 32 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का एक लेंस, 5 मेगापिक्सल का पांचवा लेंस, और 2 मेगापिक्सल का लेंस भी देखने को मिल सकता है। यानि कि फोन 6 कैमरा सेंसर वाले रियर सेटअप के साथ आ सकता है।
हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Android 13 ओएस के साथ इसमें HiOS स्किन देखने को मिल सकती है। फोन में 4,000mAh बैटरी के साथ में 66W फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है। फोन 144Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.75 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। टिप्स्टर के अनुसार इस फोन की कीमत 8900 युआन (लगभग 1,05,575 रुपये) हो सकती है।