Tecno Camon iSky 3 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टेक्नो मोबाइल ने एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित टेक्नो कैमन आईस्काई 3 को भारत में उतार दिया है। भारतीय मार्केट में इस हैंडसेट की कीमत 8,599 रुपये है। Tecno Camon iSky 3 की अहम खासियतों की बात करें तो यह हैंडसेट 6.2 इंच नॉच डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर और दो रियर कैमरे के साथ आता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Tecno Camon iSky 3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित HiOS 4.6 पर चलता है। टेक्नो कैमन आईस्काई 3 स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Tecno Camon iSky 3 स्पेसिफिकेशन
टेक्नो कैमन आईस्काई 3 में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। इसके अलावा Tecno Camon iSky 3 स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। इसमें 6.2 इंच एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Camon iSky 3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो यह हैंडसेट दो रियर कैमरों के साथ आता है। फोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा Camon iSky 3 में आपको एआई फेस अनलॉक और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, Tecno Camon iSky 3 वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 100 दिनों की फ्री रिप्लेसमेंट और एक महीने की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आएगा। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, एक्वा ब्लू, शैंपेन गोल्ड और नेब्यूला ब्लैक रंग में मिलेगा।