Tecno Camon 19 और Camon 19 Neo जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। चीन के Transsion Holdings के स्वामित्व वाली कंपनी ने बुधवार को ऐलान किया कि ये दोनों स्मार्टफोन एंट्री करेंगे। दोनों फोन को बीते माह पेश किया गया था। Tecno Camon 19 और Camon 19 Neo के साथ Tecno Spark 9 को भारत में लॉन्च जा सकता है। Spark 9 के स्पार्क सीरीज में एक नया बजट मॉडल आने की संभावना है, जिसमें बीते साल Spark 8 और Spark 8 Pro को जोड़ा था।
अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध एक डेडिकेटेड वेबपेज के जरिए Tecno देश में Tecno Camon 19 सीरीज के लॉन्च टीज किया है। Amazon ने भारतीय बाजार में Tecno Camon 19 Neo लॉन्च का खुलासा करने के लिए एक लैंडिंग पेज भी बनाया है। Tecno Camon 19 Neo को बीते माह महीने बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था, जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए BDT 18,490 यानी कि लगभग 15,700 रुपये थी। हालांकि भारत में इसकी कीमत के बारे में सटीक जानकारी अभी पता नहीं चली है। रेगुलर Tecno Camon 19 की कीमत का ऐलान होना बाकी है, हालांकि स्मार्टफोन को बीते माह Camon 19 Pro 5G और Camon 19 Pro के साथ शोकेस किया गया था।
Tecno Camon 19 मॉडल के अलावा कंपनी Tecno Spark 9 को भारत में लॉन्च कर रही है। लॉन्च को ट्विटर पर टीज किया गया है। Amazon के पास स्मार्टफोन के लिए एक अलग से लिस्टिंग भी है। अमेजन वेबसाइट बताती है कि Tecno Spark 9 फोन 10,000 रुपये के तहत उपलब्ध होगा। हालांकि, सटीक कीमत का ऐलान होना बाकि है।
Tecno Camon 19 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Tecno Camon 19 में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2460 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB और 6GB RAM दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड HiOS 8.6 पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tecno Camon 19 Neo के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Tecno Camon 19 Neo में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन MediaTek Helio G85 SoC से लैस है और 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो Camon 19 Neo में 32 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है।
Tecno Spark 9 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस में
Tecno Spark 9 में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Helio G37 SoC और 6GB RAM दी गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।