Teclast ने कुछ हफ्ते पहले Teclast T60 एंड्रॉइड टैबलेट को पेश किया था। अब यह टैबलेट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Teclast T60 में Unisoc T616 चिपसेट दी गई है। यह टैबलेट 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस है। इस टैबलेट में 12 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। Teclast T60 में 8000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Teclast T60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Teclast T60 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Teclast T60 की कीमत 899 युआन (लगभग 10,260 रुपये) है। यह टैबलेट बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आज यानी कि 10 नवंबर से उपलब्ध हो गया है।
Teclast T60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Teclast T60 में 12 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000×1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। 6.5mm स्लिम बेजेल्स वाली यह डिस्प्ले 92% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आती है। इसमें बेहतर टच रिस्पॉन्स के लिए 82 चैनल टच मैट्रिक्स है। स्क्रीन में ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजेस्टमेंट और आई प्रोटेक्शन के लिए एंबिएंट लाइट और प्रोक्सिमिटी सेंसर हैं। इस टैबलेट में 8GB LPDDR4X RAM दी गई है, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Teclast T60 में 8000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W PD चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कलर ऑप्शन के मामले में यह Deep Space Grey कलर में आता है। डाइमेंशन की बात करें तो टैबलेट की लंबाई 279 mm, चौड़ाई 174 mm, मोटाई 7.8mm और वजन 558 ग्राम है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इस टैबलेट में Mali-G57 GPU के साथ ऑक्टा कोर 12nm Unisoc Tiger T616 प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।