देश में दस हजार रपये से कम कीमत के स्मार्टफोनों का कारोबार इस साल 44 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है और कुल स्मार्टफोन बाजार में ऐसे फोन सेट की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत बनी रहेगी। यह बात सीएमआर की एक रिपोर्ट में कही गई है।
शोध कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल देश में 163 ब्रांड के करीब 13 करोड़ कुल मोबाइल हैंडसैटों बिक्री होने की संभावना है जबकि पिछले साल यह संख्या 9.7 करोड़ थी।
रपट के अनुसार वर्ष 2015 में शुरूआती या दस हजार रपये से कम कीमत के 153 ब्रांडों के मोबाइलों की बाजार में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत रही थी जबकि 2016 में इसकी हिस्सेदारी 70 प्रतिशत यानी 9.1 करोड़ हैंडसेट रहने की है। दस हजार रपये से कम कीमत के स्मार्टफोन के बाजार में इस साल 44 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।
इसके अलावा मध्यम श्रेणी के स्मार्टफोनों की बिक्री के सामान्य बने रहने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।