सोनी ने आईएफए ट्रेड शो में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1, एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट और एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस की। ये तीनों ही स्मार्टफोन कंपनी की एक्सपीरिया एक्स सीरीज के नए हैंडसेट हैं जो मोशनआई कैमरा के साथ 3डी इमेज सेंसिंग, हाई-रेज़ ऑडियो व एचडीआर डिस्प्ले जैसे फीचर से लैस हैं। Sony Xperia XZ1 और Xperia XZ1 Compact की कीमत क्रमशः 699.99 डॉलर (करीब 45,000 रुपये) और 599.99 डॉलर (करीब 38,500 रुपये) है। ये सितंबर महीने में उपलब्ध होंगे और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आएंगे। Sony Xperai A1 Plus की कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
Sony Xperia XZ1 के स्पेसिफिकेशन और फीचरमहंगे सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई एक्समॉर आरएस सेंसर कैमरा है। रियर सेंसर में सोनी के अल्फा और साइबर शॉट कैमरे की क्षमता मौज़ूद है। रियर कैमरा 5 एक्सिस स्टेबलाइज़ेशन और 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता के साथ आता है। यह फीचर सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम का भी हिस्सा था। आप 4के वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे।
फ्रंट पैनल पर सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सोनी के एक्समॉर आरएस मोबाइल इमेज सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।
Sony Xperia XZ1 में मेटल यूनीबॉडी के साथ फ्लैगशिप लूप सर्फेस है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ आता है। यह शुरुआती गैर-पिक्सल स्मार्टफोन है जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। Sony Xperia XZ1 में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एचडीआर डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।
Sony Xperia XZ1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस शामिल हैं।
Sony Xperia XZ1 में पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इस फीचर की उपलब्धता मार्केट पर निर्भर करेगी। बैटरी 2700 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है। स्मार्टफोन को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है। एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को मूनलाइट ब्लू, वीनस पिंक, वार्म सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डाइमेंशन 148x73x7.4 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।
Sony Xperia XZ1 Compact के स्पेसिफिकेशन और फीचरसोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट के नाम से ही साफ है कि यह सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 का कॉम्पेक्ट वर्ज़न है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हालांकि, इसका डिस्प्ले एचडीआर नहीं है। इसमें सोनी के ट्राइल्यूमिनस 4.6 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट में एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 वाला ही कैमरा सेटअप है। हालांकि, इसका फ्रंट कैमरा 18 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर वाला है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 129x65x9.3 मिलीमीटर है और वज़न 143 ग्राम। इसका सिर्फ एक सिम कार्ड वेरिएंट है।
यह स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आएगा। यह ब्लैक, व्हाइट, हॉरीज़न ब्लू और ट्वाइलाइट पिंक रंग में उपलब्ध होगा।
Sony Xperia XA1 Plus के स्पेसिफिकेशन और फीचरऊपर ज़िक्र किए गए दोनों ही स्मार्टफोन से Sony Xperia XA1 Plus बहुत अलग है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
Sony Xperia XA1 Plus एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड नूगा पर चलेगा। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए माल टी-880 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है।
सोनी में इस फोन में 23 मेगापिक्सल के एक्सीमॉर आरएस इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। सोनी एक्सपीरिया ए1 प्लस की बैटरी 3420 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 2.0+ को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 155x75x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम।