सोनी ने सोमवार को भारतीय बाज़ार के लिए अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 लॉन्च कर दिया। सबसे पहले आईएफए 2017 में लॉन्च हुए, सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ पेश किया गया है। Sony Experia XZ1 के 3डी स्कैनिंग कैमरा को कंपनी बाज़ार में सबसे अहम फ़ीचर बता रही है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 की भारत में कीमत
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को भारत में 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। और इसकी बिक्री 25 सितंबर से शुरू होगी। एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ा में
एक्सपीरिया एक्सजज़ेड1 कॉम्पेक्ट और
एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस के साथ
लॉन्च किया गया था। एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 और एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस को अब भारतीय बाज़ार में उपलब्ध करा दिया गया है और उम्मीद है कि जल्द देश में एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट भी लॉन्च किया जा सकता है।
Sony Xperia XZ1 के स्पेसिफिकेशन और फीचरएक्सपीरिया एक्सज़ेड1 में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई एक्समॉर आरएस सेंसर कैमरा है। रियर सेंसर में सोनी के अल्फा और साइबर शॉट कैमरे की क्षमता मौज़ूद है। रियर कैमरा 5 एक्सिस स्टेबलाइज़ेशन और 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता के साथ आता है। यह फीचर सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम का भी हिस्सा था। आप 4के वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सोनी के एक्समॉर आरएस मोबाइल इमेज सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।
Sony Xperia XZ1 में मेटल यूनीबॉडी के साथ फ्लैगशिप लूप सर्फेस है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ आता है। यह शुरुआती गैर-पिक्सल स्मार्टफोन है जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। Sony Xperia XZ1 में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एचडीआर डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।
Sony Xperia XZ1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस शामिल हैं।
Sony Xperia XZ1 में पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इस फीचर की उपलब्धता मार्केट पर निर्भर करेगी। बैटरी 2700 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है। स्मार्टफोन को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है। इसका डाइमेंशन 148x73x7.4 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।