PY7-24118Q मॉडल नंबर वाले एक सोनी एक्सपीरिया हैंडसेट को एफसीसी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि डिस्प्ले 5 इंच के आसपास होगा और इसका डाइमेंशन 135.43x64.63 मिलीमीटर है। डाइमेंशन के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बीते साल अगस्त में लॉन्च किए गए सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट का अपग्रेड होगा।
GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट के अपग्रेड वेरिएंट में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। ऐसा एफसीसी लिस्टिंग के आधार पर कहा जा रहा है। फिलहाल, यह तो साफ है कि हैंडसेट में 5 इंच का डिस्प्ले होगा।
उम्मीद है कि Sony अपने एक्सपीरिया कॉम्पेक्ट रेंज के इस हैंडसेट से एमडब्ल्यूसी 2018 में पर्दा उठाएगी। वैसे, कंपनी की ओर से लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है।
इसके अलावा 18:9 डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले Xperia XZ Pro को भी एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में सोनी का इवेंट 26 फरवरी को होना है।
इससे पहले
एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि Sony Xperia XZ1 Premium, Xperia XZ1 Plus और Xperia XZ1S को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। ये प्रीमियम स्मार्टफोन अलग-अलग प्राइस रेंज में मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश करेंगे। इस साल के अपग्रेड में कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। Sony Xperia XZ1 Premium में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज और 4के डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 प्लस में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 5.5 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा। आखिर में सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1एस में 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तीनों हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेंगे।