हैंडसेट निर्माता कंपनी Sony मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) के दौरान अपने चार नए स्मार्टफोन Xperia XZ4, Xperia XA3, Xperia XA3 Ultra और Xperia L3 को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले सोनी एक्सपीरिया एल3 के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर), स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो गई है। लीक हुई तस्वीर से फोन के डिजाइन का पता चलता है। Sony Xperia L3 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप और साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और लीक हुई तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से पर ग्लॉसी ग्रे बैक पैनल है।
Sony Xperia L3 की तस्वीर, कीमत और स्पेसिफिकेशन को
WinFuture द्वारा लीक किया गया है। फोन के ऊपरी और निचले हिस्से में बॉर्डर नजर आ रहा है। फोन के पिछले हिस्से में वर्टिकल दो रियर कैमरे हैं। पावर और वॉल्यूम बटन के बीच फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक फोन के ऊपरी हिस्से में तो वहीं, स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रोफोन फोन के निचले हिस्से में है। सिम-ट्रे फोन के बायीं तरफ है।
अब बात Sony Xperia L3 के स्पेसिफिकेशन की। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5.7 इंच (720x1440 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले हो सकता है। प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी तो लीक नहीं हुई लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि
Sony Xperia L2 की तरह एक्सपीरिया एल3 में भी मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सोनी एक्सपीरिया एल3 में 3 जीबी रैम के साथ फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा। अब बात कैमरा सेटअप की। Sony Xperia L3 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में जान फूंकने के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन को सिल्वर, ग्रे और गोल्ड रंग में उतारा जा सकता है। Sony Xperia L3 की कीमत 199 यूरो (लगभग 15,900 रुपये) हो सकती है। आधिकारिक जानकारी
25 फरवरी को आयोजित इवेंट के दौरान सामने आएगी।