Sony इन दिनों कथित रूप से नए Xperia Compact स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसमें 5.5 इंच डिस्प्ले फीचर की जाएगी। यह जानकारी टिप्सटर द्वारा लीक की गई है। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि फोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। Xperia Compact फोन पिछले कई सालों से खबरों में है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Sony नए Xperia Compact सीरीज़ को साल 2021 में लॉन्च करेगी। वहीं, अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।
जानें-माने टिप्सटर Steve Hemmerstoffer उर्फ OnLeaks ने आगामी Sony Xperia Compact स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी
Voice के माध्यम से लीक की है। इस फोन का डायमेंशन 140x68.9x8.9mm होगा। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ दिया जा सकता है।
वहीं, इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। सामने आए रेंडर्स के अनुसार, नए सोनी एक्सपीरिया कॉम्पेक्ट में फ्लैट डिस्प्ले के साथ साथ मोटे बेजल्स दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा बताया यह भी जा रहा है कि फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिए जा सकते हैं, जो कि फोन के ऊपरी तरफ स्थित होंगे। यकिनन वायर्ड हेडफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एक राहत की बात है। फोन के बायीं ओर वॉल्यूम रॉकर, कैमरा बटन और पावर बटन को जगह दी गई है। सोनी एक्सपीरिया कॉम्पेक्ट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया जा सकता है।
यह फोन
iPhone 12 mini को टक्कर दे सकता है, जो कि Apple का लेटेस्ट कॉम्पेक्ट फोन है जिसमें 5.4 इंच डिस्प्ले मौजूद है। लेकिन नए सोनी एक्सपीरिया कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन में 5.5 इंच डिस्प्ले दी जा सकती है, वो भी आईफोन 12 मिनी से काफी कम दाम में।
Hemmerstoffer ने Japanese blog AndroidNext की दो महीने पहले सामने आई
रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि सोनी साल 2021 की पहली तिमाही में 5.5 इंच कॉम्पेक्ट एक्सपीरिया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 775 प्रोसेसर दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी अटकले लगाई गई थी कि फोन का नाम Sony Xperia 1 III Compact या फिर Sony Xperia 5 II Compact हो सकता है। नए सोनी एक्सपीरिया कॉम्पेक्ट मॉडल को लेकर बाकि के स्पेसिफिकेशन व लॉन्च तारीख का खुलासा होना फिलहाल रहता है।