Sony ने बीते साल सितंबर में Sony Xperia 5 V को Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। Sony अब Sony Xperia 5 VI पेश करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके आगमन की पुष्टि नहीं की है। मगर Sony Xperia 5 VI के कथित केस को एक जर्मन रिटेलर वेबसाइट पर देखा गया है, जो एक जल्द लॉन्च का सुझाव दे रहा है। प्रोटेक्टिव केस के मामले Sony Xperia 5 V के समान डिजाइन लैंग्वेज का सुझाव देते हैं।
जर्मन रिटेलर Alza.de ने Sony Xperia 5 VI के लिए स्पाइजेन रग्ड आर्मर केस
लिस्टेड किया है, जिसकी कीमत EUR 16.90 (लगभग 1,536 रुपये) है। लिस्टिंग में बीते साल के Sony Xperia 5 V के मुकाबले में थोड़े अंतर के साथ डिवाइस का केस दिखाया गया है। ऐसा लगता है कि इसमें एक पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल है। एलईडी फ्लैश को दोनों कैमरों के बीच रखा गया है।
कथित
Sony Xperia 5 VI के रेंडर के टॉप में एक हेडफोन जैक नजर आता है। ऐसा लगता है कि दाई ओर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉल्यूम रॉकर है। डिस्प्ले साइज और आस्पेक्ट रेशियो पिछले मॉडल के समान लग रहा है। Sony ने अभी तक Xperia 5 VI के बारे में कोई सुझाव नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही पेश हो जाएगा।
Sony Xperia 5 V Specifications
Sony Xperia 5 V में 6.1 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और Adreno 740 GPU दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर का करता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Sony Xperia 5 V के रियर में 52 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग दी गई है जो कि धूल और पानी से बचाव प्रदान करती है। Sony Xperia 5 V बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 89,700 रुपये) है।