Sony Xperia 1 VII के डिजाइन का हुआ खुलासा, 3 कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट से होगा लैस

Sony कथित तौर पर अपने आगामी फ्लैगशिप Sony Xperia 1 VII पर काम कर रहा है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 3 अप्रैल 2025 15:50 IST
ख़ास बातें
  • Sony Xperia 1 VII में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा।
  • Sony Xperia 1 VII एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  • Sony Xperia 1 VII में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।

Sony Xperia 1 VII

Photo Credit: Onleaks/xpertpick

Sony कथित तौर पर अपने आगामी फ्लैगशिप Sony Xperia 1 VII पर काम कर रहा है। हाल ही में एक्सपर्टपिक और टिपस्टर ऑनलीक्स ने 5K CAD रेंडर और 360 डिग्री वीडियो के जरिए Xperia 1 VII के डिजाइन का खुलासा किया है। यह फोन मई में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। आइए Xperia 1 VII के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस बारे में विस्तार से जानते हैं।


Sony Xperia 1 VII Design


डिजाइन की बात करें तो Xperia 1 VII में 6.5 इंच की डिस्प्ले है जिसमें ऊपर और नीचे मोटे बेजेल हैं। टॉप बेजेल में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह पिछले मॉडल के मुकाबले में थोड़ा चौड़ा और मोटा है, जिसकी लंबाई 161.9 मिमी,चौड़ाई 74.5 मिमी और मोटाई 8.5 मिमी या कैमरा बम्प पर 11 मिमी है। फोन के दाईं ओर में फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉल्यूम बटन और कैमरा शटर बटन वाला पावर बटन भी है। जबकि बाईं ओर बिलकुल प्लेन है। इस फोन में टॉप पर माइक्रोफोन और नीचे की ओर 3.5 मिमी हेडफोन जैक है।

Xperia 1 VII में वॉयस के लिए दो फ्रंट स्पीकर दिए गए हैं। नीचे की ओर एक सिम/माइक्रोएसडी स्लॉट, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक माइक्रोफोन है। फोन के रियर की ओर एक वर्टिकल कैमरा सेटअप है, जिसमें इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 70 से 200mm तक जूम सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस है। आपको बता दें कि पहले अफवाह थी कि तीनों कैमरों में सोनी के फ्लैगशिप एक्समोर टी सेंसर हो सकते हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट में ऐसा नहीं लगता है। फोन में कुछ अन्य कटआउट भी हैं, जो लेजर ऑटोफोकस या ज्यादा माइक्रोफोन के लिए हो सकते हैं।


Sony Xperia 1 VII Price (Expected)


Xperia 1 VII की कीमत शुरुआती कीमत कथित तौर पर $1,399 (लगभग 1,19,659 रुपये) होगी। फिलहाल इन जानकारियों को सटीक नहीं माना जा सकता है और लॉन्च का समय नजदीक आने पर आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आने की संभावना है।


Sony Xperia 1 VII Specifications


Sony Xperia 1 VII में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। यह फोन 12GB या 16GB रैम के साथ 256GB या 512GB स्टोरेज से लैस होकर आ सकता है। इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh या उससे बड़ी बैटरी मिलने की अफवाह है। कहा जा रहा है कि ब्रांड इस फोन में 4K रेजॉल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले प्रदान करेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz रहेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
  2. ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
  2. ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
  3. OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत
  4. Lava Shark 2 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, Rs 7 हजार से कम में खरीदने का मौका
  5. गगनयान मिशन जल्द होगा टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार, ISRO ने दी जानकारी
  6. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
  7. Amazfit लाई नई स्मार्टवॉच, AMOLED स्क्रीन, सिंगल चार्ज में 17 दिन चलती है बैटरी, जानें कीमत
  8. AI के लिए रिलायंस और Facebook ने हाथ मिलाया, 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनवेस्टमेंट
  9. Huawei Mate 70 Air अक्टूबर अंत में होगा लॉन्च! iPhone Air को देगा टक्कर
  10. नए घर में शिफ्ट होने पर ऐसे करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.