गूगल ने जैसे ही एंड्रॉयड 7.0 नूगा के अपडेट रोल आउट शुरू किया, सोनी ने उन स्मार्टफोन की सूची जारी करने में देरी नहीं की जिन्हें यह फर्मवेयर अपडेट मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने
सूची जारी करते वक्त अपडेट के टाइमलाइन के संबंध में कुछ भी नहीं बताया था। अब जानकारी मिली है कि सोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोलआउट के वक्त का भी खुलासा कर दिया है।
सॉफ्टवेयर अपडेट सबसे पहले कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड और एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मेंस के लिए अक्टूबर के आसपास जारी किया जाएगा। स्लोवाकिया की
वेबसाइट मोजएंड्रॉयड के मुताबिक, इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट को अन्य स्मार्टफोन के लिए जारी किया जाएगा।
एक्सपीरिया एक्स और एक्सपीरिया एक्स कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन के लिए अपडेट नवंबर महीने में जारी किए जाएंगे। वहीं, एक्सपीरिया ज़ेड5 सीरीज, एक्सपीरिया ज़ेड3+ और एक्सपीरिया ज़ेड4 टैबलेट को अपडेट दिसंबर के आसपास मिलेंगे। आखिर में अपडेट में एक्सपीरिया एक्सए और एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा के लिए जारी होगा। इन डिवाइस को एंड्रॉयड 7.0 नूगा का अपडेट 2017 की शुरुआत में मिलने की उम्मीद है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन स्मार्टफोन की सूची जारी की गई, उन्हें पहले कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था। गौर करने वाली बात है कि सोनी के सिर्फ इन्ही हैंडसेट को एंड्रॉयड 7.0 नूगा का अपडेट मिलेगा।
मज़ेदार बात यह है कि इस साल मई महीने में लॉन्च किए गए सोनी एक्सपीरिया ई5 को अपडेट नहीं मिलेगा। इसके अलावा 2015 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए गए सोनी एक्सपीरिया ज़ेड4 और एक्सपीरिया ज़ेड4वी को भी अपडेट नहीं मिलने की जानकारी दी गई है।