• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • दो रियर कैमरे वाले ये स्मार्टफोन बने हैं फोटोग्राफी के दीवानों के लिए

दो रियर कैमरे वाले ये स्मार्टफोन बने हैं फोटोग्राफी के दीवानों के लिए

दो रियर कैमरे वाले ये स्मार्टफोन बने हैं फोटोग्राफी के दीवानों के लिए
विज्ञापन
आज की तारीख में स्मार्टफोन के कैमरे से कमाल की तस्वीरें ली जा सकती हैं, लेकिन इसकी भी एक सीमा है। ख़ासकर हैंडसेट की मोटाई को ध्यान में रखा जाए तो कंपनियों के लिए और पावरपुल कैमरा सेंसर डालना उतना आसान नहीं रहा। ऐसे में फोन बनाने वाली कंपनियां नए विकल्प की तलाश कर रही हैं। अब मार्केट में कई एंड्रॉयड फ्लैगशिप हैंडसेड डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, यानी फोन के रियर हिस्से में एक नहीं दो कैमरे।

हाल में एलजी और हुवावे ने इस फ़ीचर को अपने हैंडसेट का हिस्सा बनाया। दावा तो ऐसा भी किया जा रहा है कि इस साल के अंत तक लॉन्च होने वाला आईफोन 7 प्लस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।

आइए हम आपको ऐसे फोन से रूबरू कराते हैं जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।

हुवावे हॉनर वी8
honor_v8

हॉनर वी8 स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे के साथ आता है। कैमरा डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस और एफ/2.2 एपरचर से लैस है। इनमें 6 एलीमेंट लेंस का इस्तेमाल किया गया है।

एलजी जी5
lg g5 back view

एलजी जी5 में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एक कैमरे में 78 डिग्री स्टैंडर्ड लेंस और दूसरे में 135 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। किसी स्मार्टफोन में यह अब तक का सबसे वाइड लेंस है। एलजी के मुताबिक, वाइड एंगल लेंस की मदद से यूज़र पहले से ज्यादा लैंडस्केप, ऊंची बिल्डिंग और बिना अपनी जगह से हिले सब्जेक्ट को आसानी से कैप्चर कर सकते हैं।

हुवावे पी9 और हुवावे पी9 प्लस
huawei p9 lens

चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अप्रैल महीने में डुअल-लैंस कैमरे से लैस अपने हुवावे पी9 और हुवावे पी9 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। दोनों ही हैंडसेट 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे के साथ आते हैं। एक कैमरा कलर तस्वीरें कैप्चर करता है और दूसरा मोनोक्रोम। कंपनी का कहना है कि कॉन्ट्रास्ट, डेप्थ और लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम की मदद से दोनों कैमरे उपयुक्त रोशनी व कम रोशनी में शार्प और डिटेल तस्वीरें लेने में कामयाब रहेंगे।

एलजी एक्स कैम
एलजी ने इस साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान एलजी एक्स कैम स्मार्टफोन के बारे में बताया था। कहा गया था कि एलजी एक्स कैम में दो रियर कैमरे होंगे। यह डुअल कैमरा सेटअप एलजी जी5 वाला ही है। हालांकि, इससे अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन इतना तय है कि यूज़र इस फोन के लिए कम पैसे खर्चकर फ्लैगशिप हैंडसेट एलजी जी5 वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप हासिल कर पाएंगे।

चीकू क्यू टेरा
/Qiku_Q_Terra

कैमरा सेटअप की बात करें तो चीकू क्यू टेरा स्मार्टफोन डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे से लैस है। कंपनी का कहना है कि 13 मेगापिक्सल का एक सेंसर सामान्य रंगीन तस्वीरों को कैप्चर करेगा और दूसरा ब्लैक एंड व्हाइट इमेज को। साथ में काम करने पर फोटो की कलर क्वालिटी बेहतरीन रहेगी। इसमें सोनी आईएमएक्स 278 कलर सेंसर हैं और दूसरा आईएमएक्स 214 मोनोक्रोम सेंसर है। मोनोक्रोम सेंसर का इस्तेमाल एचडीआर वीडियो और 4के रिज़ॉल्यूशन की तस्वीरें लेने के लिए किया जा सकता है। रिव्यू के दौरान हमने पाया कि दोनों ही सेंसर के मजबूत पक्ष की मदद से नतीजे अच्छे मिलते हैं। इंडोर शॉट बहुत बेहतरीन तो नहीं हैं, लेकिन उन्हें बुरा भी नहीं कहा जा सकता। कम रोशनी वाली तस्वीरें भी संतोषजनक हैं।


ज़ोलो ब्लैक
xolo_black_dualcam

ज़ोलो ब्लैक स्मार्टफोन भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। यह सेटअप ऑटोफोकस की स्पीड बढ़ाता है और फोटो के अलग-अलग हिस्सों पर रीफोकस करने का ऑप्शन देता है। एचटीसी वन एम8 डिवाइस में भी यही डुअल-कैमरा फीचर मौजूद था। हमने रिव्यू के दौरान पाया था कि डिवाइस तेजी से ऑटोफोकस तो करता है, पर बहुत ज्यादा नहीं। रीफोकस फीचर भी ठीक-ठाक काम करता है, पर इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं।

एचटीसी वन एम8
htc_one_m8

एचटीसी ने 2014 में ही डुअल कैमरा तकनीक का इस्तेमाल किया था। एचटीसी ने इसके कैमरे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा था। लेकिन यह साफ है कि आप सेकेंडरी कैमरे से अलग से तस्वीरें या वीडियो नहीं ले पाएंगे। यह बहुत हद तक सेंसर जैसा है। यह प्राइमरी कैमरे से ली गई तस्वीरों को और बेहतर बनाने का काम करता है। आप इसकी मदद से तस्वीरों में कुछ एडिट कर पाएंगे जो आम कैमरे से संभव नहीं।

एचटीसी वन एम9+
htc_one_m9_plus

इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किए गए एचटीसी वन एम9+ हैंडसेट में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी शूटर के साथ एक डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी दिया। वन एम9+ आपको फोटो लेने के बाद उसका फोकस प्वाइंट बदलने का ऑप्शन देता है, इसके जरिए आप फोटो के फोरग्राउंड या बैकग्राउंड को ब्लर आउट कर सकते हैं।


हॉनर 6 प्लस
huawei_honor_6_plus
 

हॉनर 6 प्लस में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसे कंपनी ने 'सिमेट्रिकल डुअल कैमरा टेक्नोलॉजी' का नाम दिया है। हॉनर 6 प्लस का सेंसर 13 मेगापिक्सल के रिज़ॉल्यूशन की तस्वीरें ले सकते हैं। हमने रिव्यू के दौरान पाया था कि कम रोशनी में इसका कैमरा वाकई में अच्छा काम करता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , Smartphones, Mobile, Dual Camera Setup, Mobile Rear Camera
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू
  2. Google Pixel 10a फोन 8GB रैम, 48MP डुअल कैमरा, 5100mAh बैटरी के साथ फरवरी में होगा लॉन्च!
  3. Amazon Great Republic Day Sale 2026 में iPhone 17 Pro, iPhone 15, Samsung स्मार्टवॉच पर Rs 10 हजार से ज्यादा की छूट!
  4. Layoffs 2026: Meta का यू-टर्न! बंद किया मेटावर्स, 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी
  5. ईरान में भारी हिंसा के बीच Elon Musk ने दी मुफ्त इंटरनेट सर्विस की पेशकश
  6. NoiseFit Pro 6R भारत में लॉन्च: AMOLED डिस्प्ले, GPS और 30 दिन तक की बैटरी लाइफ, कीमत Rs 8 हजार से कम
  7. फ्रेशर्स के लिए बड़ी खबर! HCLTech ने बढ़ाई सैलेरी, इस फील्ड में देगा 22 लाख तक का पैकेज
  8. IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच LIVE, आज ऐसे देखें फ्री!
  9. Ola ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट, EV नहीं! घर में यूज होता है, Rs 999 में बुकिंग शुरू
  10. Xiaomi 17 Max में मिल सकती है 8000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »