आज की तारीख में स्मार्टफोन खरीदने से पहले यूज़र यह ज़रूर जांचते हैं कि उसकी बैटरी क्षमता क्या है। हैंडसेट में मौजूद बैटरी का स्टैंडबाय टाइम व टॉक टाइम क्या है? बैटरी क्षमता को लेकर बढ़ती जागरूकता को देखते हुए कंपनी ने स्मार्टफोन में ज्यादा बड़ी बैटरी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए जो बड़ी से बैटरी से लैस हैं। हमने अपने अनुभव के आधार पर आपके लिए ऐसे ही हैंडसेट की सूची तैयार की है और इनकी कीमत भी 15,000 रुपये से कम है। एक बात साफ कर दें कि बड़ी बैटरी होने का मतलब यह नहीं है कि बैटरी लाइफ भी ज्यादा होगी। बैटरी खपत डिस्प्ले, रिज़ॉल्यूशन और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर निर्भर करता है।
भले ही कागजी तौर पर स्पेसिफिकेशन शानदार हों, पर ज़रूरी नहीं है कि ये स्मार्टफोन को शानदार बैटरी लाइफ देने का काम करेंगे। इसलिए हमने ये सूची रिव्यू के आधार पर बनाई है।
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल)
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल) को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। हमने रिव्यू के दौरान पाया कि वीडियो लूप टेस्ट में इसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही। बैटरी फूल चार्ज़ के बाद 14 घंटे तक चली। शायद 3000 एमएएच की बैटरी के कारण ऐसा संभव हुआ। दैनिक इस्तेमाल में यह फोन एक दिन से थोड़ा ज्यादा चलेगा। इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कूलपैड डेज़न 1कूलपैड डेज़न 1 को इस साल मई महीने में लॉन्च किया गया था। इस किफायती हैंडसेट में 2500 एमएएच की बैटरी है। हमने रिव्यू में इस हैंडसेट की बैटरी को 10 में से 8 प्वाइंट दिए थे। वीडियो लूप टेस्ट में डेज़न 1 की बैटरी 12 घंटे 19 मिनट तक चली। आम इस्तेमाल में बैटरी दूसरे दिन तक चल जाएगी। इस हैंडसेट को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, हालांकि इसे कई वेबसाइट से 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
एसर लिक्विड ज़ेड630एस4000 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले
एसर लिक्विड ज़ेड630एस को इस साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। इसकी बैटरी आसानी से एक दिन तक चल जाती है। आम इस्तेमाल में इस फोन की बैटरी करीब डेढ़ दिन तक चली, वीडियो लूप टेस्ट में 13 घंटे 12 मिनट तक। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है। बड़ी बैटरी वाले हैंडसेट की तलाश कर रहे यूज़र के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
शाओमी एमआई 4आईशाओमी एमआई 4आई की बैटरी क्षमता की भी जमकर तारीख होती है। 3120 एमएएच की बैटरी से लैस इस डिवाइस को हमने रिव्यू में 8/10 रेटिंग दिए थे। आम इस्तेमाल में फोन की बैटरी आसानी से एक दिन तक चल जाएगी। अप्रैल महीने में लॉन्च किए गए एमआई 4आई को शुरुआत में 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, अब इसे कई ई-कॉमर्स वेबसाइट से 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
पैनासोनिक एलुगा आइकन3500 एमएएच की बैटरी से लैस
पैनासोनिक एलुगा आइकन को भारत में इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। यह कई ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर 10,990 रुपये में उपलब्ध है। इस किफायती 4जी स्मार्टफोन की बैटरी आसानी से एक दिन से ज्यादा वक्त तक चल जाएगी, अगर आप पावर सेविंग मोड को एक्टिव रखते हैं। वीडियो लूप टेस्ट में हैंडसेट की बैटरी 10 घंटे 12 मिनट तक चली।
लेनेवो ए6000 प्लसइस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किए गए
लेनेवो ए6000 प्लस बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में एक बेहतरीन विकल्प है। स्मार्टफोन में मौजूद 2300 एमएएच की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 10 घंटे 34 मिनट तक चली। रिव्यू में हमने इस स्मार्टफोन को 9/10 की रेटिंग दी थी। आम इस्तेमाल में इसकी बैटरी आसानी से एक दिन तक चल जाएगी। 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 7,000 रुपये से कम में मिल रहा है।
जियोनी मैराथन एम4जियोनी के मैराथन सीरीज के स्मार्टफोन शानदार बैटरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। लॉन्च के वक्त
मैराथन एम4 की कीमत 15,000 रुपये से ज्यादा थी। अब इसे 11,000 रुपये के आसपास में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में मौजूद 5000 एमएएच की बैटरी को दो पावर सेविंग मोड की बदौलत और लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो लूप टेस्ट में हैंडसेट की बैटरी 21 घंटे 23 मिनट तक चली। आम इस्तेमाल में यह आसानी से एक दिन तक चल जाएगी।
ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1हाल ही में लॉन्च किए गए
ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 में 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। हमारे टेस्ट में इस हैंडसेट ने भी अच्छे नतीजे दिए। 13,999 रुपये में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 9 घंटे 53 मिनट तक चली। दैनिक इस्तेमाल में फोन की बैटरी आसान से एक दिन तक चस जाएगी जो अच्छी बात है।