भारत में इन दो 5G स्मार्टफोन की भारी डिमांड, आप भी जान लीजिए नाम!

ऑनलाइन चैनल पर कुल शिपमेंट में साल-दर-साल 15% की गिरावट आई, जबकि ऑफलाइन चैनल में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 54% हिस्सेदारी तक पहुंच गया।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 अगस्त 2023 21:23 IST
ख़ास बातें
  • Apple iPhone 13 और OnePlus Nord CE3 Lite 2Q23 के सबसे लोकप्रिय फोन रहे
  • 2023 की दूसरी तिमाही में 10% की बढ़ोतरी के साथ कुछ सुधार देखा गया
  • हालांकि इसमें भी साल-दर-साल 3% की गिरावट थी
2023 की पहली छमाही के दौरान, भारत में स्मार्टफोन बाजार में 64 मिलियन (6 करोड़ 40 लाख) यूनिट्स की शिपमेंट हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10% की गिरावट है। हालांकि, 2023 की दूसरी तिमाही में, मार्केट ने कुछ सुधार दिखाया, जिसमें पिछली तिमाही की तुलना में 10% की वृद्धि हुई, हालांकि इसमें भी साल-दर-साल 3% की गिरावट आई है। मार्केट सेगमेंट की बात करें, तो एक पॉपुलर वर्ल्डवाइट मोबाइल ट्रैकर के अनुसार, सब-200 अमेरिकी डॉलर कैटेगरी की हिस्सेदारी पिछले वर्ष की तुलना में 70% से गिरकर 65% हो गई, जो साल-दर-साल 11% की कमी है। मिड-रेंज सेगमेंट 22% हिस्सेदारी के साथ स्थिर रहा, जबकि मिड से हाई-एंड सेगमेंट में सालाना आधार पर 34% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। 5G मॉडल में, Apple का iPhone 13 और OnePlus का Nord CE3 Lite 2Q23 में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा शिप किए गए डिवाइस थे।

वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर, इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन मार्केट ने 2023 की पहली छमाही में 10% YoY (साल-दर-साल) की गिरावट के साथ 64 मिलियन यूनिट्स का शिपमेंट किया। इस साल की दूसरी तिमाही में बाजार पिछली तिमाही की तुलना में 10% बढ़ा, लेकिन 34 मिलियन यूनिट के साथ 3% सालाना गिरावट आई। रिपोर्ट बताती है कि कई तिमाहियों की बढ़ोतरी के बाद, ASP (औसत बिक्री मूल्य) में QoQ (तिमाही-दर-तिमाही) में 8% की गिरावट आई, लेकिन सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई, जो 2023 की दूसरी तिमाही में 241 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई। 

IDC का डिटेल्ड डेटा बताता है कि 200 अमेरिकी डॉलर से कम वाले सेगमेंट की हिस्सेदारी एक साल पहले की तुलना में 70% से घटकर 65% हो गई, जो साल-दर-साल 11% कम है। मिड-रेंज सेगमेंट (200 से 400 अमेरिकी डॉलर) 22% हिस्सेदारी के साथ स्थिर रहा, जबकि मिड से हाई-एंड सेगमेंट (400 से 600 अमेरिकी डॉलर) में 5% हिस्सेदारी के साथ, इस साल की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 34% की बढ़ोतरी हुई। प्रीमियम सेगमेंट (600 अमेरिकी डॉलर से अधिक) में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई, जो सालाना आधार पर 75% बढ़कर कुल 9% शेयर पर पहुंच गया।

इस साल की दूसरी तिमाही में 366 अमेरिकी डॉलर के ASP के साथ 17 मिलियन 5G स्मार्टफोन शिप किए गए, जो सालाना आधार पर 3% कम है। Samsung, Vivo और OnePlus 54% की कुल हिस्सेदारी के साथ 5G सेगमेंट में लीड कर रहे थे। Apple का iPhone 13 और OnePlus का Nord CE3 Lite इस साल की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा शिप किए गए 5G मॉडल थे।

रिपोर्ट आगे बताती है कि ऑनलाइन चैनल पर कुल शिपमेंट में साल-दर-साल 15% की गिरावट आई, जबकि ऑफलाइन चैनल में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 54% हिस्सेदारी तक पहुंच गया। Xiaomi और realme जैसे ऑनलाइन-हेवी प्लेयर्स के लिए अपेक्षाकृत कम शिपमेंट ने इस गिरावट को बढ़ा दिया।
Advertisement

929 अमेरिकी डॉलर के सबसे हाई ASP के साथ Apple ने सालाना आधार पर 61% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की। OnePlus ने भी 61% की अच्छी वृद्धि दर्ज की, हालांकि इसका ASP साल-दर-साल 14% गिरकर 346 अमेरिकी डॉलर हो गया। POCO ने अपने बेहद किफायती C सीरीज मॉडल के साथ टॉप 10 ब्रांडों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी। Vivo (iQOO को छोड़कर) बाजार में लीडर बनकर उभरा, जो इसके V सीरीज मॉडल्स की बदौलत हुआ। इसके बाद, Samsung का स्थान रहा, जिसने अपने हाई-एंड पोर्टफोलियो पर फोकस किया।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart का दिवाली ऑफर, 3500 रुपये सस्ता हुआ Realme का 50MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन
  2. Oppo Reno 15 Pro में मिलेगी 6000mAh बैटरी, ट्रिपल कैमरा! लॉन्च से पहले खुलासा
  3. TCS में हजारों वर्कर्स की छंटनी पर बढ़ा विरोध, IT वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन
  4. iQOO Z10R 5G फोन 6500mAh बैटरी, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Amazon पर धांसू दिवाली ऑफर, Samsung का 5जी स्मार्टफोन हुआ 8000 से भी ज्यादा सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon पर धांसू दिवाली ऑफर, Samsung का 5जी स्मार्टफोन हुआ 8000 से भी ज्यादा सस्ता
  2. Flipkart का दिवाली ऑफर, 3500 रुपये सस्ता हुआ Realme का 50MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन
  3. TCS में हजारों वर्कर्स की छंटनी पर बढ़ा विरोध, IT वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन
  4. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी पावर बन रहा भारत, सितंबर में एक्सपोर्ट 95 प्रतिशत बढ़ा
  5. OnePlus 15 में मिल सकती है 7,300mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  6. Redmi K90 Pro में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  7. Android यूजर्स सावधान! भनक तक नहीं पड़ेगी और चोरी हो जाएंगे मैसेज, सिक्योरिटी कोड और लोकेशन
  8. iQOO Z10R 5G फोन 6500mAh बैटरी, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  9. Apple के सबसे पतले iPhone को चीन में मिली हरी झंडी, Tim Cook ने जताई खुशी, कहा...
  10. Realme GT 8 Pro में मिलेगी Ricoh की GR कैमरा टेक्नोलॉजी, 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.