TikTok ऐप की मूल कंपनी की ByteDance ने मोबाइल निर्माता Smartisan को अधिकृत किया था और इस साल की शुरुआत में इस ब्रांड को बंद करने का फैसला लिया। कंपनी का आखिरी फोन Nut R2 था, जिसे अब कंपनी सस्ती कीमतों में बेच रही है। यह कंपनी का पिछले साल का फ्लैगशिप फोन था, जिसमें 108MP मेन बैक कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में DTS Audio और Wi-Fi 6 जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फोन को इतना ही नहीं Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करने वाला यह फोन 55W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कंपनी फोन के साथ 65W का चार्जर भी मुफ्त दे रही है।
इस साल की शुरुआत में बंद हो चुकी Smartisan अपना 2020 का फ्लैगशिप फोन Nut R2 बेहद सस्ती कीमत में बेच रही है। निश्चित तौर पर यह दर्शाता है कि कंपनी के पास इस फोन का स्टॉक बचा हुआ है, जिसे कंपनी खत्म करना चाह रही है। कंपनी ने अपने Weibo अकाउंट पर बाकायदा इस फोन की
सेल का पोस्टर भी साझा किया है। पोस्ट से पता चलता है कि फोन पर कंपनी 800 युआन (लगभग 9,000 रुपये) तक की छूट दे रही है। इसकी सेल आज से शुरू हो गई है।
सेल आज से शुरू हो गई है और 3 जून तक चलेगी और इस फोन को Smartisan की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com पर बेचा जा रहा है। जैसा कि हमने बताया कि फोन के साथ कंपनी 65W GaN चार्जर भी मुफ्त दे रही है। इसके अलावा, 30 दिनों की रिटर्न पॉलिसी भी मिलेगी। कंपनी भले ही बंद हो गई है, लेकिन Smartisan ने ग्राहकों को 1 साल की वारंटी का वादा भी किया है।
Smartisan Nut R2 के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 2499 युआन (लगभग 28,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2899 युआन (लगभग 33,100 रुपये) और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 4899 युआन (लगभग 56,000 रुपये) में बेचा जा रहा है।
जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें कि Smartisan Nut R2 को चीन में लॉन्च किया गया था और यह 6.67-इंच FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Snadragon 865 चिपसेट पर काम करता है और 12GB तक रैम से लैस है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इसमें 4510mAh की बैटरी मिलती है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जैसा कि हमने बताया कि ग्राहकों को कंपनी 65W का GaN चार्जर भी मुफ्त दे रही है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, DTS ऑडियो, Wi-Fi 6, NFC आदि फीचर्स भी मौजूद हैं।