Sharp Aquos V Launched: शार्प ने अपनी एक्वॉस सीरीज़ के अंतर्गत एक नए शार्प एक्वॉस वी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Sharp ब्रांड का यह लेटेस्ट हैंडसेट मिड-रेंज़ फोन है जिसे स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा के साथ उतारा गया है। Sharp Aquos V का प्राइमरी रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और फ्रंट कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Sharp Aquos V स्मार्टफोन में 5.9 इंचच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और फोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Sharp Aquos V Price, उपलब्धता
शार्प एक्वॉस वी का केवल एक ही वेरिएंट है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस मॉडल की कीमत 6,990 ताइवानी डॉलर (लगभग 16,400 रुपये) है। Sharp Aquos V का केवल एक ही कलर वेरिएंट उतारा गया है, स्टैरी ब्लैक। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि Sharp ब्रांड का यह लेटेस्ट हैंडसेट भारत में कब उपलब्ध कराया जाएगा।
Sharp Aquos V Specifications
डुअल-सिम (नैनो, 4 जी + 3 जी) वाला शार्प एक्वॉस वी स्मार्टफोन Android Pie पर चलता है और इसमें 5.9 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन के ऊपरी और निचले हिस्से में बॉर्डर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो
Sharp Aquos V के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे हैं। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलेगा, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है और यह इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है।
शार्प एक्वॉस वी स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए Sharp Aquos V में 4 जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/ बी/ जी/ एन/ एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनॉस शामिल है।
फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,090 एमएएच की बैटरी दी गई है लेकिन फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है या नहीं। Sharp ब्रांड के इस हैंडसेट की लंबाई-चौड़ाई 157x76x9 मिलीमीटर और वज़न 173 ग्राम है।