SHARP Aquos sense6 स्मार्टफोन को जापान में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का नया 5G स्मार्टफोन है, जिसमें फ्लैगशिप स्तर का 10-bit 120 Hz IGZO OLED डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, फोन के बाकि स्पेसिफिकेशन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में पेश किए गए हैं। जैसे फोन स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी तक की रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।
SHARP Aquos sense6
स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें लाइट कॉपर, सिल्वर, ब्लैक और ब्लू मैटेलिक कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।
SHARP Aquos sense6 specifications
SHARP Aquos sense6 फोन में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (2,432 x 1,080 पिक्सल) 10-bit IGZO ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 1 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 1,300 निट्स है और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 13,000,000:1 है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GNSS, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा, यह फोन IP68 सर्टिफाइड है। फोन की बैटरी 4,570 एमएएच की है। फोन का डायमेंशन 152 x 70 x 7.9 mm और भार 156 ग्राम है।