जापानी कंपनी शार्प (Sharp) ने एक्वोस (Aquos) सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम है- Sharp Aquos R9, जोकि कई हाईटेक फीचर्स से पैक होकर आता है। कंपनी का दावा है कि फोन को MIL-STD 810G मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेट मिला है, जो इसके टिकाऊ होने का सबूत है। और तो और इस फोन को IPX5, IPX8 और IP6X रेटिंग मिली हैं, जिससे यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचा रहता है। नए शार्प फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है। 50 मेगापिक्सल के 3 कैमरे इस फोन में दिए गए हैं।
Sharp Aquos R9 Price
Sharp Aquos R9 की
कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह वाइट और ग्रीन कलर्स में आता है।
Sharp Aquos R9 Specifications, features
Sharp Aquos R9 में 6.5 इंच का Pro-IGZO OLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रेजॉलूशन मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 240Hz और पीक ब्राइटनैस 1500 निट्स है। यह डिवाइस डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करती है।
फोन का डिजाइन फ्लैट है। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसका कैमरा मॉड्यूल गोलाकार है। फोन को मजबूती देने के लिए इसे MIL-STD 810G सर्टिफाइड किया गया है, ताकि आमतौर पर होने वाले डैमेज से यह बचा रहे।
Sharp Aquos R9 में लाइका ब्रैंडेड डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 50.3MP का है और OIS की सुविधा इसमें मिलती है। दूसरा सेंसर 50.3MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो 122 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू को कैप्चर करता है। फोन का फ्रंट कैमरा 50.3MP का है।
Sharp Aquos R9 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है। इसमें 12जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। कई और सुविधाएं भी इसमें दी गई हैं। भारत में फोन की लॉन्चिंग पर अभी कोई इन्फर्मेशन नहीं है।