Sharp ने जापान में Sharp Aquos R8 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें Sharp Aquos R8 और Aquos R8 Pro शामिल हैं। Sharp Aquos R8 Pro में 6.6 इंच की IGZO OLED डिस्प्ले और Aquos R8 में 6.4 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Sharp Aquos R8 और Aquos R8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Sharp Aquos R8 और Aquos R8 Pro कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Sharp Aquos R8 और Aquos R8 Pro की कीमत का खुलासा होना बाकि है। उपलब्धता की बात करें तो यह जुलाई में
बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Sharp Aquos R8 और Aquos R8 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Aquos R8 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढाया जा सकता है। इस फोन में 8GB और 12GB RAM का ऑप्शन मिलता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। साउंड सिस्टम के मामले में यह Dolby Atmos से लैस ड्यूल स्टीरियो से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Sharp Aquos R8 Pro में 6.6 इंच की IGZO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल और ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक है। वहीं Sharp Aquos R8 में 6.4 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2730 x 1260 पिक्सल और ब्राइटनेस लेवल 2,000 निट्स तक है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Aquos R8 Pro में 47.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 12.6 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Aquos R8 में 50.3MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। कंपनी तीन एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Aquos R8 में 4,570mAh की बैटरी दी गई है। वहीं Aquos R8 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।