दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में बेहद ही सस्ता 4जी स्मार्टफोन ज़ेड2 लॉन्च किया है। सैमसंग ज़ेड2 स्मार्टफोन की कीमत 4,590 रुपये है। यह 29 अगस्त से ई-रिटेल प्लेटफॉर्म पेटीएम और सैमसंग ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। यह गोल्ड, ब्लैक और वाइन रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने बताया कि
सैमसंग ज़ेड2 को बैंगलुरू स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में तैयार किया गया है। यह स्मार्टफोन टाइज़न ओएस पर चलने वाला सैमसंग का पहला 4जी स्मार्टफोन है। यह एलटीई कैट.4 के सपोर्ट के साथ आता है, यानी यह 150 एमबीपीएस की स्पीड तक के डाउनलोड को सपोर्ट करेगा।
गौर करने वाली बात है कि सैमसंग ज़ेड2 के ग्राहक जियो प्रिव्यू ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। रिलायंस जियो के सिम के साथ यूज़र जियो बीट्स, जियो ऑन डिमांड और अन्य सेवाओं का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा यह सिम 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग के साथ आएगा।
टाइज़न ओएस की बात करें तो कंपनी ने खास भारत के लिए कुछ फ़ीचर डाले हैं। यह 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। सैमसंग ने इसके साथ माय मनी ट्रांसफर ऐप भी लॉन्च किया है जो स्मार्टफोन पर पहले से इंस्टॉल होगा। इसकी मदद से यूज़र बिना इंटरनेट के भी 5,000 रुपये तक ट्रांसफर कर पाएंगे।
सैमसंग का कहना है कि टाइज़न ओएस के लेटेस्ट वर्ज़न में यूज़र गेस्चर अनलॉक फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊपर स्वाइप करके ऐप्स के बीच में स्विच करना संभव है। हैंडसेट में सैमसंग अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड मौजूद है। इसके बारे में 40 फीसदी डेटा बचत करने का दावा किया गया है। कंपनी ने हाल ही में पेश किए गए एस-बाइक मोड को भी इस हैंडसेट का हिस्सा बनाया है।
सैमसंग ज़ेड2 स्मार्टफोन कंपनी के अपने टाइज़न ओएस 2.4 पर चलता है। इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 1 जीबी रैम। यह डुअल सिम हैंडसेट 4जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट में वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर मौजूद है और यूज़र एजडी वॉयस कॉलिंग कर पाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर एक वीजीए कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 1500 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 4जी में ब्राउज़िंग करने पर 8 घंटे तक चलेगी। स्मार्टफोन में ओटीजी फ़ीचर भी मौजूद है।
ज्ञात हो कि सैमसंग ज़ेड2 कंपनी के टाइज़न ओएस से लैस ज़ेड सीरीज का तीसरा हैंडसेट है। पहले टाइज़न स्मार्टफोन
सैमसंग ज़ेड1 को पिछले साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने पिछले साल ही अक्टूबर महीने में
सैमसंग ज़ेड3 हैंडसेट को पेश किया।