कयास है कि फोन नवंबर के अंत में या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Photo Credit: The Chosun Daily/ Park Ji-min
Samsung Galaxy Z Trifold का पहला लुक सामने आ गया है।
Samsung जल्द ही अपने तीन बार फोल्ड हो सकने वाले फोन Samsung Galaxy Z Trifold से पर्दा उठा सकता है। कंपनी इस सप्ताह के अंत में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को रिवील कर सकती है। कंपनी ने भले ही अधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन फोन का पहला लुक सामने आ गया है। ट्रिपल-स्क्रीन वाले इस अपकमिंग हैंडसेट में G-स्टाइल इनवर्ड-फोल्डिंग डिज़ाइन मिलने की संभावना है। पूरी तरह से खुलने पर इसमें 9.96 इंच यानी कि लगभग 10 इंच बड़ा डिस्प्ले दिखाई देगा। सैमसंग ने पहली बार जनवरी 2025 में अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। अब लेटेस्ट लीक में फोन की पहली झलक भी सामने आ गई है।
Samsung Galaxy Z Trifold का पहला लुक सामने आ गया है। साउथ कोरिया में होने जा रहे APEC ईवेंट में कंपनी इस फोन से पर्दा उठा सकती है। लेकिन उससे पहले फोन का फर्स्ट लुक लीक (via) हो गया है। साउथ कोरियन पब्लिकेशन Dailian के अनुसार, सैमसंग के इस ट्राई-फोल्ड को K-Tech Showcase में डिस्प्ले पर रखा गया था। ईवेंट Gyeongbuk-do में Gyeongju Expo Park के Air Dome आयोजित किया गया था।
पब्लिकेशन के अनुसार, वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन में एक बड़ा डिस्प्ले है जो डुअल इनफोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आता है। यह G-शेप में ओपन होता है। वहीं, Huawei का Mate XT Ultimate Edition फोन Z शेप में अनफोल्ड होता है। Notebookcheck की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने ईवेंट में मौजूद जर्नलिस्ट को फोन को हाथ में लेकर देखने का एक्सेस नहीं दिया था। फोन की दो यूनिट्स को कंपनी ने ग्लास शील्ड के अंदर रखा था।
Samsung ने हालांकि अभी तक इसके भीतरी डिस्प्ले साइज के बारे में अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। लेकिन फोन में अनफोल्ड होने पर 10 इंच बड़ी स्क्रीन बाहर आ सकती है। फोन के लॉन्च के बारे में कयास है कि यह नवंबर के अंत में या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। Android Authority की रिपोर्ट की मानें तो फोन के सबसे लेफ्ट रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है। मिडल पैनल में फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन के सभी फीचर्स के लिए लॉन्च समय तक का इंतजार करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!