2026 की शुरुआत में कंपनी अपने नए A-सीरीज के स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर सकती है।
Photo Credit: Unsplash
नए साल 2026 में कोरियन कंपनी Samsung की ओर से नया धमाका किया जा सकता है।
नए साल 2026 में कोरियन कंपनी Samsung की ओर से नया धमाका किया जा सकता है। कंपनी अपने नए A-सीरीज के स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर सकती है। इनमें बजट से लेकर मिडरेंज तक के कई डिवाइसेज पेश किए जाने की खबर आ रही है। एक हालिया लीक में दावा किया गया है कि कंपनी साल 2026 की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S26 के अलावा A सीरीज के स्मार्टफोन्स Galaxy A57, Galaxy A37 और Galaxy A07 5G का भी लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, इन स्मार्टफोन्स के कई महत्वपूर्ण फीचर्स का खुलासा भी हो गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Samsung आने वाले साल 2026 की शुरुआत में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज़ दे सकती है। एक तरफ जहां कंपनी अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S26 को रिलीज करने की तैयारी कर रही है, दूसरी मिडरेंज और सस्ते स्मार्टफोन्स का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए कंपनी पिटारा खोल सकती है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, फरवरी के आसपास कंपनी के तीन स्मार्टफोन मार्केट में देखने को मिल सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। आइए जानें इन तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में।
Late night exclusive ✨
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 9, 2025
Samsung Galaxy A07 5G is expected to launch later this month or in early January 2026. This time, Samsung is planning to launch the Galaxy A37 (Exynos 1480) and Galaxy A57 (Exynos 1680) earlier than usual, in February 2026, compared to the typical A3x and…
Samsung Galaxy A07 5G
Samsung का सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वालों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। आने वाला Galaxy A07 5G कंपनी का लो-बजट रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है जो पिछले मॉडल के मुकाबले कहीं पहले रिलीज हो सकता है। यह फोन जनवरी 2026 में ही पेश किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फोन का लॉन्च दिसंबर अंत में भी अपेक्षित है। यह फोन कंपनी के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शुमार हो सकता है।
Samsung Galaxy A37 5G
कंपनी का Galaxy A37 5G फोन भी इसी लिस्ट में शामिल है। यह फोन Exynos 1480 चिपसेट के साथ रिलीज हो सकता है जिसमें ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Xclipse 530 GPU देखने को मिल सकता है। फोन में एंड्रॉयड 16 आधारित OS देखने को मिल सकता है। यह फोन फरवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन के बारे में अन्य डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं।
Samsung Galaxy A57
Samsung का Galaxy A57 एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें कंपनी अपना Exynos 1680 प्रोसेसर दे सकती है। इसके साथ ही इसमें कंपनी का Xclipse 550 जीपीयू देखने को मिल सकता है। फोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 16 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी जानकारी मौजूद नहीं है। कयास है कि फोन फरवरी 2026 में मार्केट में दस्तक दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA Live: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा T20 मैच आज, फ्री में देखें यहां!
LG ने 136 इंच डिस्प्ले वाला Magnit Active Micro LED TV किया लॉन्च, घर को बना देगा थिएटर
नए साल में Samsung करेगी धमाका! बजट और मिडरेंज में आ रहे ये धांसू स्मार्टफोन
16 साल से कम उम्र के बच्चे इस देश में नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सरकार ने लगाया बैन