Samsung ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy Z Fold 4 को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया यह साउथ कोरियन कंपनी की जेड सीरीज में फोर्थ जनरेशन का स्मार्टफोन है। सैमसंग के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच की डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। इस दौरान कंपनी के Galaxy Z Flip 4 ने भी एंट्री की है जो कि दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमत और उपलब्धता
स्टोरेज की बात की जाए तो
Samsung Galaxy Z Fold 4 को 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत अन्य मार्केट में 1,799 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 1,42,700 रुपये से होगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 4 को Beige, Graygreen, Phantom Black में उपलब्ध होगा। इसके अलावा Samsung.com एक्सकुलेसिव Burgundy कलर भी मिलेगा।
Samsung Galaxy Z Fold 4 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 4 एंड्रॉयड 12L पर बेस्ड One UI 4.1.1 पर काम करता है। डिस्प्ले के लिए इसमें 7.6 इंच की Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन QXGA+ 2176x1812 पिक्सल और 21.6:18 ऑस्पेक्ट रेशियो है। यह एक LTPO डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर 120Hz तक है। वहीं इसमें 6.2 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका HD+ 904x2316 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश और 23.1:9 ऑस्पेक्ट रेशियो है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/1.8 अपर्चर के साथ 4 मेगापिक्सल का पहला सेल्फी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का दूसरा सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,400mAh की ड्यूल बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जर को सपोर्ट करती है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।