Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 11 अगस्त को आयोजित किया जाने वाला है, जिसकी जानकारी दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन की लेटेस्ट रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Samsung इस इवेंट में कुल मिलाकर पांच प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी, जिसमें Samsung Galaxy Z Flip 3, Galaxy Z Fold 3, Galaxy Watch 4, Galaxy Watch Active 4 और Galaxy Buds 2 आदि शामिल होंगे। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 2 के कुछ रेंडर्स से इशारा मिला है कि सैमसंग का अगला बड़ा इवेंच 11 अगस्त को आयोजित होगा।
Digital Daily की
रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung का अगला एनुअल ‘Galaxy Unpacked' इवेंट 11 अगस्त को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसमें दावा किया गया है कि यह इवेंट कोरियन समय के अनुसार रात 11 बजे (भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे) शुरू होगा, जिसका लाइवस्ट्रीम आप Samsung की वेबसाइट के साथ-साथ यूट्यूब चैनल पर कर सकते हैं। फिलहाल, सैमसंग द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह तारीख सटिक साबित हो सकती है क्योंकि कंपनी के प्रमुख इवेंट आमतौर पर अगस्त में ही होते हैं।
इस साल आयोजित होने वाले सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में प्रमुख अंतर लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स रेंज में है। पिछले साल आयोजित अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने केवल Galaxy Note सीरीज़ के स्मार्टफोन्स से ही पर्दा उठाया था, लेकिन इस साल सैमसंग पांच नए प्रोडक्ट्स को इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है, जिसमें
Samsung Galaxy Z Flip 3 और
Samsung Galaxy Z Fold 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन, Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch Active 4 स्मार्टवॉच और
Samsung Galaxy Buds 2 true wireless stereo (TWS) ईयरफोन्स शामिल होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन की सेल 27 अगस्त से शुरू हो सकती है।
यह पहली बार नहीं है कि 11 अगस्त की तारीख Samsung ‘Galaxy Unpacked' इवेंट के लिए टीज़ की गई हो। इससे पहले सैमसंग गैलेक्ससी ज़ेड फ्लिप 3 फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे, जिसमें फोल्डेबल फोन के कवर डिस्प्ले पर 11 अगस्त की तारीख का जिक्र किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 के अलावा, सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड और सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 भी लीक हो चुके हैं।