Samsung की Tab S10 FE सीरीज के टैबलेट होंगे Tab S9 FE लाइनअप से महंगे! कीमत लीक

Samsung Galaxy Tab S10 FE+ की कीमत में भी पिछले मॉडल Galaxy Tab S9 FE+ की तुलना में $50 (लगभग 4,300 रुपये) की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 मार्च 2025 22:00 IST
ख़ास बातें
  • बेस वेरिएंट Galaxy Tab S10 FE के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत $499 बताई गई
  • Galaxy Tab S10 FE+ की शुरुआती कीमत $599 (लगभग 52,000 रुपये) हो सकती है
  • BIS ने पहले टैबलेट्स SGS, FCC और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुके है

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज Galaxy Tab S9 FE (ऊपर तस्वीर में) लाइनअप की सक्सेसर होगी

Photo Credit: Samsung

Samsung जल्द ही अपनी अगली FE सीरीज के टैबलेट्स, Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ को लॉन्च कर सकता है। इस अपकमिंग लाइनअप की कीमत को लेकर एक नया लीक सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि इस बार कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Tab S10 FE सीरीज के Wi-Fi वेरिएंट्स की कीमत में अमेरिका में करीब $50 (लगभग 4,300 रुपये) तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हाल ही में सैमसंग के इन दोनों टैबलेट मॉडल्स को भारत के BIS सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया था, जिससे इनके भारत में भी जल्द लॉन्च होने का संकेत मिलता है। 3 मार्च, 2025 को लिस्ट किए गए ये टैबलेट वाई-फाई-ओनली और 5G वेरिएंट दोनों में उपलब्ध होंगे।

YTECHB की रिपोर्ट के अनुसार, बेस वेरिएंट Galaxy Tab S10 FE के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत $499 (लगभग 43,300 रुपये) से शुरू हो सकती है, जबकि 12GB + 256GB मॉडल का दाम $569 (लगभग 49,400 रुपये) रखा जा सकता है। यह कीमत इसके पिछले मॉडल Galaxy Tab S9 FE की तुलना में $50 अधिक है, जो $449 (लगभग 40,000 रुपये) में लॉन्च हुआ था। इसी तरह, Galaxy Tab S10 FE+ के 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः $649 (लगभग 56,300 रुपये) और $749 (लगभग 65,000 रुपये) हो सकती है।

Galaxy Tab S10 FE+ की कीमत में भी पिछले मॉडल Galaxy Tab S9 FE+ की तुलना में $50 (लगभग 4,300 रुपये) की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। Galaxy Tab S9 FE+ के समान स्टोरेज वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत $599 (लगभग 52,000 रुपये) और $699 (लगभग 60,700 रुपये) थी। रिपोर्ट में फिलहाल केवल Wi-Fi मॉडल्स की कीमत का जिक्र किया गया है, जबकि 5G वेरिएंट्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

BIS ने पहले टैबलेट्स SGS, FCC और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुके हैं, जिससे कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला था। Galaxy Tab S10 FE में 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2304 × 1440 पिक्सल हो सकता है। पैनल का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 nits होने की उम्मीद है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,760mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। 

वहीं, S10 FE+ में 13.1 इंच का डिस्प्ले (2880 × 1800 पिक्सल) मिल सकता है। इसमें 10,090mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। दोनों मॉडल सैमसंग के Exynos 1580 प्रोसेसर पर काम कर सकते हैं। टैबलेट वाई-फाई 6E, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, फिंगरप्रिंट स्कैनर और माइक्रोएसडी से लैस हो सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  2. Realme P4 Power में होगी 10,000mAh बैटरी, 12GB रैम, दमदार Dimensity चिप!
  3. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट  
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  2. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  3. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  4. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  5. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  6. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
  7. Redmi K100, K100 Pro Max में होगा Snapdragon 8 Elite सीरीज का सबसे दमदार प्रोसेसर!
  8. Lava Blaze Duo 3 भारत में लॉन्च: इस 'बजट' फोन में हैं 2 स्क्रीन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  9. पाकिस्तान ने लॉन्च किया अपना ChatGPT, उर्दू भाषा का सबसे बड़ा मॉडल Qalb AI!
  10. Realme P4 Power में होगी 10,000mAh बैटरी, 12GB रैम, दमदार Dimensity चिप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.