शुरुआती अनुमान के बाद, सैमसंग ने अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि
गैलेक्सी एस9 मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2018 फरवरी में लॉन्च होगा। नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए
गैलेक्सी एस8 का अपग्रेड वेरिएंट है। आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस को गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन में एक पतले बेज़ल, इनफिनिटी डिस्प्ले और एक डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।
ज़ेडडीनेट की
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के मोबाइल कम्युनिकेशंस बिज़नेस प्रेसिडेंट डीजे कोह ने सीईएस 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि 2018 का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमडब्ल्यूसी में लॉन्च होगा। जबकि बिक्री की तारीख़ का खुलासा इवेंट में ही किया जाएगा। इससे पहले कुछ ख़बरों में संकेत दिए गए थें कि आने वाली फ्लैगशिप गैलेक्सी सीरीज़ को सीईएस में एक छोटे दर्शक वर्ग के लिए पेश किया जाएगा। लेकिन दक्षिण कोरियाई आउटलेट द बेल ने पिछले महीने बताया था कि कंपनी 26 फरवरी को गैलेक्सी एस9 के लिए लॉन्च इवेंट आयोजित करने की योजना बना रही है। द बेल की रिपोर्ट से ये संकेत भी मिले कि गैलेक्सी एस8 को पिछले साल
मार्च में लॉन्च किया गया था, जबकि स्मार्टफोन निर्माता iPhone X के जल्द लॉन्च के चलते इस बार अपने डिवाइस को जल्द लॉन्च करने पर विचार कर रही है।
अगर पिछली कुछ ख़बरों पर नज़र डालें तो, गैलेक्सी एस9 में पिछलले गैलेक्सी एस8 से ज़्यादा बेहतर आइरिस स्कैनर होगा। हाल ही में कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गैलेक्सी एस9 में प्राइमरी कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए8+ में भी इसी तरह का सेटअप है।
गीकबेंच द्वारा लिस्ट किए गए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। और यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। हालांकि, आने वाले फोन में हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। दो वेरिएंट में से गैलक्सी एस9+ में 6 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस फैमिली के नए बड़े वेरिएंट में एक डुअल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, गैलेक्सी एस वेरिएंट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जा सकता है। बता दें कि गूगल पिक्सल सीरीज़ और आईफोन रेंज में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है।