2016 में आए सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 को जल्द एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलना शुरू हो सकती हैं। एक नए लीक स्क्रीनशॉट से यह जानकारी सामने आई है। यूरोप के सैमसंग गैलेक्सी एस7 वेरिएंट में अगले हफ्ते से नूगा अपडेट मिलने की उम्मीद है।
द एंड्रॉयड सोल के एक
लीक स्क्रीनशॉट के मुताबिक, मॉडल नंबर एसएम-जी935एफ वाले सैमसंग गैलेक्सी एस7 को 17 जनवरी से एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी ने पहले ही
पुष्टि कर दी थी कि
सैमसंग गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज को जनवरी में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट मिलेगा और इसे एड्रॉयड 7.0 नूगा के लिए अपडेट नहीं मिलेगा। उम्मीद है कि फाइनल नूगा अपडेट भी गैलेक्सी एस7 एज में जल्द मिलेगा क्योंकि सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज यूज़र के लिए अपने डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट टेस्ट के लिए कुछ महीने पहले गैलेक्सी बीटा प्रोग्राम शुरू किया था। लेकिन, यह बीटा प्रोग्राम सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया के यूज़र के अलावा चीन में ही उपलब्ध था।
याद दिला दें, गूगल ने पिछले महीने ही नेक्सस और पिक्सल डिवाइस के लिए
एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट जारी करना शुरू किया था। नए एंड्रॉयड 7.1.1 अपडेट में कंपनी ने दिसंबर के लिए मंथली सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल था। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट में नए इमोजी आ गए हैं जिनमें नए लिंग समानता दिखाने वाले इमोजी शामिल हैं। इमोजी के अलावा, गूगल ने जिफ़ सपोर्ट करने वाले ऐप के लिए सीधे कीबोर्ड से ही जिफ़ इमेज जोड़ा था। इनमें से कुछ ऐप जो जिफ़ इमेज सपोर्ट करते हैं, उनमें गूगल अलो, गूगल मैसेंजर और हैंगआउट शामिल हैं। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट के बाद होम स्क्रीन से ही सीधे ऐप शॉर्टकट का विकल्प मिलता है। यूज़र ऐप आइकन पर देर तक प्रेस कर किसी भी ऐप sमें एक्शन लॉन्च कर सकते हैं।