सैमसंग के अगले गैलेक्सी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने में कई महीनों का वक्त बाकी है, लेकिन इंटरनेट पर इस हैंडसेट से जुड़ी खबरों की कोई कमी नहीं है। इस बार नई जानकारी सबसे भरोसेमंद टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने दी। उन्होंने दावा किया है कि सैमसंग अगले साल की शुरुआत में गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन के चार वेरिएंट लॉन्च करेगी।
ब्लास ने एक
तस्वीर ट्वीट की है जिसमें 4 संभावित गैलेक्सी फोन नज़र आ रहे हैं। इन्हें सैमसंग गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 प्लस, गैलेक्सी एस7 एज और गैलेक्सी एस7 एज प्लस के नाम से जाना जाएगा। अभी तक गैलेक्सी एस7 के बाकी वेरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। हम एज फोन में डुअल-एज डिस्प्ले होने की उम्मीद कर सकते हैं और गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 प्लस का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा।
दूसरी तरफ, वाल स्ट्रीट जरनल की
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रेशर-सेंसेटिव स्क्रीन के साथ आएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में किया गया है। इस रिपोर्ट में भी कहा गया है कि गैलेक्सी एस7 का एज वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। ऐसा ही दावा ब्लास ने किया है। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि गैलेक्सी एस7 माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। गौर करने वाली बात है कि इस साल लॉन्च किए गए फ्लैगशिप हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद था। गैलेक्सी एस7 दिखने में बहुत हद तक गैलेक्सी एस6 जैसा ही होगा।
गैलेक्सी एस7 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा इसमें फास्ट चार्ज़िंग की क्षमता होगी। इसके अलावा सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस7 के कुछ वेरिएंट में रेटिना स्कैनर को भी शामिल किए जाने का दावा किया गया है।