सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज के स्पेसिफिकेशन एक बार फिर लीक हुए हैं। इन हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा एक शख्स द्वारा चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर किया गया।
दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 5.1 इंच के डिस्प्ले और गैलेक्सी एज 5.5 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। दोनों ही स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होंगे। अलग पोस्ट में एक वीबो यूज़र ने बताया कि गैलेक्सी एस7 के डिस्प्ले साइज को लेकर अब तक कई तरह के दावा किए गए हैं, लेकिन उसे जानकारी मिली है कि यह 5.2 इंच का है।
इन हैंडसेट में एक्सीनॉस 8 ऑक्टा-कोर या स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। ताजा रिपोर्ट से एक बार फिर इसकी पुष्टि हुई है कि हैंडसेट 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर + 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर के साथ आएंगे। गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज में 4 जीबी के रैम होने का भी पता चला है।
स्टोरेज के लिहाज से हैंडसेट के 32 जीबी और 64 जीबी वाले वेरिएंट होंगे और दोनों ही
माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) को सपोर्ट करेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में एफ/1.7 एपरचर वाले 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होंगे। अफसोस की बात यह है कि फ्रंट कैमरे के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। गैलेक्सी एस7 में 3000 एमएएच की बैटरी होगी और गैलेक्सी एस7 एज में 3600 एमएएच की। याद रहे कि
गैलेक्सी एस6 और
गैलेक्सी एस6 एज+ क्रमशः 2550 और 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं।
दावों और कयासों के बीच हम आपको यही सुझाव देंगे कि इन्हें पूरी तरह से सही नहीं माना जाए। अभी तक सैमसंग ने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसके अलावा हम निजी तौर पर इन दावों की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं कर सकते।
एक पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि 20 फरवरी को आयोजित होने वाले सैमसंग अनपैक्ड 2016 इवेंट में इन हैंडसेट से पर्दा उठाया जाएगा। याद दिला दें कि गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज को पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था।