Samsung Galaxy S24 Ultra को इस वक्त सस्ते में खरीदा जा सकता है। विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर फोन की कीमत काफी नीचे आ चुकी है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आता है। यह कई AI फीचर्स जैसे Live Translate, Interpreter, Chat Assist, Note Assist, Transcript Assist, और Circle to Search आदि के साथ आता है। ग्राहक इस फोन Amazon और Flipkart से काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का लाभ भी लिया जा सकता है जिनको एप्लाई करने के बाद इस फोन को और ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं ऑफर के डिटेल।
Samsung Galaxy S24 Ultra OffersSamsung Galaxy S24 Ultra को भारत में 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसमें इसका 12GB + 256GB वेरिएंट आता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसे MRP Rs 1,34,999 में लिस्ट किया गया है।
Amazon इस फोन पर 36% डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद फोन की कीमत
Rs. 85,899 रह जाती है। इसके साथ ही कैशबैक ऑफर का लाभ भी लिया जा सकता है जो कि Rs. 2,579 तक का है। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीद पर यह कैशबैक Amazon Pay Balance में पाया जा सकता है। नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी यहां दिया गया है।
Flipkart पर Samsung Galaxy S24 Ultra को Rs. 87,770 में लिस्ट किया गया है जो कि 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। यह टाइटेनियम ब्लैक कलर में आता है। फोन पर 36% का डिस्काउंट है। साथ ही Axis Bank क्रडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी है जो Rs. 1,250 तक है। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5 प्रतिशत का कैशबैक लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G SpecificationsSamsung Galaxy S24 Ultra 5G में 6.8 इंच क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz तक है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 से लैस है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, f/3.4 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।