Samsung Galaxy S22 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह अगले साल फरवरी में दस्तक दे सकती है। इस सीरीज़ में तीन फोन शामिल हो सकते हैं, वो होंगे Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 Ultra। वहीं, अब सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जिससे खुलासा हुआ है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा। गीकबेंच लिस्टिंग पर इसके अलावा, फोन के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी प्राप्त हुई है।
Nashvillechatter की
रिपोर्ट के अनुसार SM-S906U मॉडल नंबर फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक SM-S906U मॉडल नंबर Samsung Galaxy S22+ को समर्पित है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन आगामी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा। गीकबेंच साइट पर यह Taro कोडनेम के साथ लिस्ट है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर हो सकता है।
इसके अलावा, फोन Android 12 पर काम करेगा। वहीं इसमें 8 जीबी रैम मिलेगी। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 1163 व मल्टी-कोर स्कोर 2728 है।
आपको बता दें, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में भी जानकारी मिली थी कि अमेरिका, एशिया और अफ्रीका में सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ आगामी स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगी। वहीं, दूसरी तरफ
गैलेक्सी एस22 रेंज दक्षिण कोरिया व अन्य मार्केट में Exynos 2200 से लैस होगी।
Exynos 2200 प्रोसेसर में AMD GPU शामिल होगा। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि क्या यह SD898 चिप से बेहतर परफोर्म करेगा या नहीं।