Samsung Galaxy S20 FE को आधिकारिक लॉन्च से पहले फिलीपींस में सैमसंग की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया था। फोन को सितंबर या अक्टूबर के अंत में किसी भी समय लॉन्च करने की अफवाह है और यह लिस्टिंग सीधा इशारा करती है कि लॉन्च बहुत दूर नहीं है। इस लिस्टिंग में शामिल फोन की तस्वीरों से काफी कुछ साफ हो जाता है। लिस्टिंग से फोन के रंग विकल्पों और स्टोरेज विकल्पों का भी पता चलता है। प्रोडक्ट पेज पूरी तरह से अपडेट नहीं किया गया था, इसलिए स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई। Samsung Galaxy S20 FE को सैमसंग Galaxy S20 Lite भी कहा जा रहा था, लेकिन लेटेस्ट लिस्टिंग से इस बात की पुष्टि होती है कि फोन Galaxy S20 FE नाम के साथ ही आएगा।
टिप्सटर इवान ब्लास ने सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई
प्रोडक्ट पेज को सबसे पहले सैमसंग
फिलीपींस साइट पर देखा। अब यह लिंक आपको सीधा होम पेज पर लेकर चले जाएगा। हालांकि, जब हमने फोन को मैन्युअल रूप से खोजने का प्रयास किया, तो
हमने देखा कि पुरानी लिस्टिंग सर्च रिज़ल्ट में आ रही थी, लेकिन इस पर क्लिक करने से हम फिर से सीधा होम पेज पर आ गए।
91Mobiles ने Samsung Galaxy S20 FE की
लिस्टिंग को देख लिया था और पब्लिकेशन ने फोन के रेंडरर्स भी साझा किए। फोन में होल-पंच फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जिसके किनारों में ज़रा भी कर्व नहीं दिया गया है और पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन को क्लाउड नेवी और क्लाउड लैवेंडर रंग विकल्पों में सैमसंग फिलीपींस साइट पर लिस्ट किया गया था। इसे डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आने और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया था।
पिछली रिपोर्टों में सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी मॉडल पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 6.5 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट की मौजूदगी का सुझाव दिया गया था। इसके 4जी मॉडल को एक्सिनॉस 990 चिपसेट पर काम करने के लिए कहा गया है। फोन में 6 जीबी रैम शामिल होगी और ट्रिपल कैमरा सेटअप में दो 12-मेगापिक्सल सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर शामिल हो सकता है। फ्रंट में, फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की क्षमता 4,500mAh हो सकती है और यह 15 वॉट चार्जर के साथ आ सकता है। फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए कंपनी इसमें IP68 प्रोटेक्शन दे सकती है।