Samsung Galaxy S11+: सैमसंग गैलेक्सी एस11+ से पर्दा उठने में अब भी कुछ महीने शेष हैं, लॉन्च से पहले Samsung ब्रांड के आगामी स्मार्टफोन से संबंधित लीक सामने आ रहे हैं। नए लीक से इस बात का संकेत मिला है कि आगामी Galaxy S11+ स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी। अगर यह बात सही निकलती है तो यह सैमसंग का बड़ी बैटरी वाला फोन होगा क्योंकि अभी तक कंपनी ने अपने किसी भी हाई-एंड फ्लैगशिप फोन में इतनी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी नहीं दी है। याद रहे कि Galaxy S10 5G में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई थी।
Galaxy Club की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई सर्टिफिकेशन साइट SafetyKorea पर सैमसंग गैलेक्सी एस11+ में दी जाने वाली बैटरी सेल की एक तस्वीर लीक हुई है। तस्वीर में मॉडल नंबर EB-BG988ABY लिखा नज़र आ रहा है और बैटरी सेल पर 4,855 एमएएच लिखा दिख रहा है।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बैटरी को कंपनी द्वारा Samsung SDI के वियतनाम फैक्ट्री में डेवलप किया गया है। बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकती है। Galaxy S11+ से संबंधित पिछले लीक में सैमसंग गैलेक्सी एस11+ के डिस्प्ले साइज़ को लेकर जानकारी मिली थी, कहा गया था कि आगामी सैमसंग फोन 6.9 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए11+ (Samsung Galaxy S11+) को पिछले महीने
गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से गैलेक्सी एस11+ के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चला था। आगामी सैमसंग फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9830 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Samsung फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित वनयूआई 2.0 पर चलता है। इसके अलावा डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।