Samsung Galaxy S10e को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंग के साथ कैनरी यलो और प्रिज़्म ग्रीन जैसे अनोखे रंग में उतारा गया था। अब जानकारी मिली है कि Samsung अपने इस फोन को ‘Cardinal Red' रंग में लाने की तैयारी कर रही है। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S10 और Galaxy S10+ को भी इस खास रंग में चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध कराया था। अब सैमसंग गैलेक्सी एस10ई को भी कार्डिनल रेड रंग में लाने की तैयारी है। यह जानकारी Galaxy S10e के कार्डिनल रेड वेरिएंट की तस्वीरें ऑनलाइन लीक होने सामने आई हैं।
Samsung ने हाल ही में
Galaxy S10 और
Galaxy S10+ को कार्डिनल रेड रंग वेरिएंट में पेश किया था। दोनों ही फोन Samsung Switzerland की
वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी एस10 परिवार के एक और सदस्य
Galaxy S10e को भी इस अवतार में लाने की संभावना पहले से थी। अब कंपनी ने तैयारी कर ली है। यह जानकारी फोन के कथित रेंडर्स से सामने आए हैं। इससे पता चल गया है कि फोन दिखने में कैसा होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस10ई के कार्डिनल रेड वेरिएंट की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें
WinFuture द्वारा जारी की गई हैं। फोन फायरी रेड शेड के साथ नज़र आ रहा है। यही वेरिएंट Galaxy S10 और Galaxy S10+ के लिए भी आ चुका है।
खबर है कि
Samsung अपने गैलेक्सी एस10ई स्मार्टफोन के कार्डिनल रेड वेरिएंट को पश्चिमी यूरोपीय देशों में लाने की योजना बना रही है। फिलहाल, कीमत और मार्केट को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है। दावा है कि इस वेरिएंट को आने वाले हफ्तों में लाया जाएगा। WinFuture का कहना है कि डीलर्स चुनिंदा मार्केट में अगले हफ्ते इस वेरिएंट को उपलब्ध करा सकते हैं।