दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग की फ्लैगशिप Samsung Galaxy S10 सीरीज को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के तहत तीन वेरिएंट उतारे जाएंगे, लेकिन हाल ही में Galaxy S10 के तीनों वेरिएंट की कीमत लीक हो गई है। केवल इतना ही नहीं, अटकलें लगाई जा रही हैं कि Samsung कंपनी गैलेक्सी एस10 की एक्सेसरीज पर भी काम कर रही है।
टेक रिटेलर
Gizmodo UK की रिपोर्ट में गैलेक्सी एस10 सीरीज के तीनों वेरिएंट की कीमत की जानकारी दी गई है। अमेरिका में Galaxy S10 Lite में 5.8 इंच और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 669 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग 60,500 रुपये) हो सकती है। याद करा दें कि, अमेरिका में
Galaxy S9 की शुरुआती कीमत 739 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग 66,800 रुपये) है। भारत में इसे 57,900 रुपये में उतारा गया था।
Galaxy S10 में 6.1 इंच डिस्प्ले होगा जिसकी कीमत 799 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग 72,200 रुपये) हो सकती है। इस दाम में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। वहीं, इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 999 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग 90,300 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के प्रीमियम वेरिएंट Galaxy S10+ के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 899 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग 81,200 रुपये) वहीं, इसके 512 जीबी वेरिएंट को 1,099 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग 99,300 रुपये) में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung Galaxy S10+ का एक 1टीबी वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इस मॉडल की कीमत 1,399 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग 1,26,400 रुपये) में लॉन्च होगा। यह वेरिएंट स्पेशल एडिशन होगा जो 6.7 इंच डिस्प्ले और छह कैमरों के साथ आ सकता है।
कीमत के अलावा Gizmodo UK की रिपोर्ट से पता चला है कि गैलेक्सी एस10 को Mobile World Congress (MWC) 2019 से पहले आयोजित सैमसंग अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो जाएगी और स्मार्टफोन 8 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हैंडसेट की उपलब्धता तारीख हर जगह अलग हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी एस10 में
इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के अलावा सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
SamMobile ने Galaxy S10 एक्सेसरीज को भी लीक कर दिया है। उम्मीद है कि इन्हें नए फ्लैगशिप वेरिएंट के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। लिस्ट में गैलेक्सी एस10 सिलिकॉन, एस-व्यू फ्लिप और एलईडी वॉलेट कवर शामिल है। कहा जा रहा है कि तीनों वेरिएंट के लिए कंपनी एस-व्यू फ्लिप कलर, प्रोटेक्टिव स्टैंड और सिलिकॉन कवर को लाएगी। हालांकि, प्रीमियम वेरिएंट के लिए एक लेदर कवर को भी उतारे जाने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S10 के लिए एस-व्यू फ्लिप कवर को ब्लैक, व्हाइट और पीले रंग में तो वहीं सिलिकॉन कवर को व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और नेवी रंग में उतारा जाएगा। लेदर कवर को ब्लैक और नेवी रंग में Rugged प्रोटेक्टिव कवर को सिल्वर, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू रंग में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, एलईडी वॉलेट कवर को व्हाइट, ब्लैक और ग्रीन रंग में उतारे जाने की उम्मीद है।