Samsung Galaxy Note S10 Lite की बिक्री भारत में शुरू होने वाली है। Samsung Galaxy S10 के इस कमज़ोर वेरिएंट की बिक्री आज मध्यरात्रि 12 बजे शुरू होगी। फोन ऑनलाइन स्टोर्स के अलावा ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगा। इसकी ख़ासियत 48-मेगापिक्सल मेन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी है। यह होल-पंच डिस्प्ले है, जिसे कंपनी ने इनफिनिटी-ओ का नाम दिया है।
Samsung Galaxy S10 Lite price in India, launch offers
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट प्री-ऑर्डर के लिए पहले से उपलब्ध है। 39,999 रुपये में इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। नया फोन प्रिज़्म व्हाइट, प्रिज़्म ब्लैक और प्रिज़्म ब्लू रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है। यह फोन Flipkart, Samsung.com और बड़े ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होगा।
ग्राहक फोन की खरीद आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए करेंगे, तो उन्हें 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Samsung India की
वेबसाइट पर बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
Galaxy S10 Lite specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड पैनल है। पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच है। आगे से गैलेक्सी एस10 लाइट दिखने में गैलेक्सी नोट 10 लाइट की तरह है। इसमें डिस्प्ले के केंद्र में टॉप पर होल-पंच है। बेज़ल पतले हैं और किनारे घुमावदार।
गैलेक्सी एस10 लाइट में 64-बिट 7एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। हैंडसेट 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम के साथ आता है।
Samsung Galaxy S10 Lite तीन रियर कैमरे वाला हैंडसेट है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अपर्चर एफ/ 2.0 है और यह सुपर स्टेडी ओआईएस स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। सैमसंग का कहना है कि सुपर स्टेडी ओआईएस फीचर कैमरा ऐप में मौज़ूद सुपर स्टेडी मोड के साथ काम करेगा। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। यहां पर बेहतर क्लोजअप शॉट के लिए एफ/ 2.4 लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है।
फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। गैलेक्सी एस10 लाइट की बैटरी 4,500 एमएएच की है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यूज़र्स हैंडसेट को फेस अनलॉक के ज़रिए भी सुरक्षित रख पाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। गैलेक्सी एस10 लाइट का डाइमेंशन 75.6 x 162.5 x 8.1 मिलीमीटर और वज़न 186 ग्राम है।