Samsung Galaxy Note 20 और Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G की भारत में कीमत का खुलासा हो गया है। गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी दोनों के लिए प्री-बुकिंग भी देश में शुरू हो चुकी है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 वर्चुअल इवेंट में Galaxy Note 20 सीरीज़ के साथ-साथ Galaxy Z Fold 2 फोल्डेबल फोन, Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ टैबलेट, Galaxy Watch 3 स्मार्टवॉच और Galaxy Buds Live ईयरबड्स को भी पेश किया है।
Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra 5G price in India, pre-booking details, offers
Samsung Galaxy Note 20 के 256 जीबी स्टोरेज वाले 4जी वेरिएंट की भारत में कीमत 77,999 रुपये है। हालांकि,
Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G वेरिएंट की भारत में कीमत 1,04,999 रुपये है और इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। Samsung ने Samsung.com साइट और विभिन्न ऑफलाइन रिटेल स्टोरों के जरिए देश में गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ की
प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक 6,000 रुपये तक कैशबैक के लिए पात्र हैं। जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी पर 9,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। मौजूदा गैलेक्सी यूज़र्स को फोन अपग्रेड करने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पाने का भी मौका है।
इसके अलावा, णा की है Samsung ने घोषकि यह Galaxy Note 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 7,000 रुपये और Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये कीमत के फायदे मिलेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ये फायदे सैमसंग शॉप ऐप पर Galaxy Buds+, Galaxy Buds Live, Galaxy Watches और Galaxy Tabs सहित अन्य प्रोडक्ट्स पर इस्तेमाल किया जा सकते हैं। Samsung Galaxy S20 सीरीज़ के लॉन्च की सभी जानकारी के लिए
यहां पढ़ें।