Samsung Galaxy Note 20 FE दक्षिण कोरियाई दिग्गज द्वारा अगला "फैन एडिशन" स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अपने नए गैलेक्सी एफई मॉडल के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ब्राज़ील की वेबसाइट ने कुछ समय के लिए गैलेक्सी नोट 20 एफई को दिखा दिया था। फैन एडिशन फोन लॉन्च करने का चलन सितंबर में Samsung Galaxy S20 FE के साथ शुरू हुआ। यह विशेष मॉडल गैलेक्सी एस20 फ्लैगशिप के लाइट वर्ज़न के रूप में आता है और युवाओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसे कई रंग विकल्पों में पेश किया है।
सैमसंग-फोकस्ड साइट SamMobile की
रिपोर्ट कहती है कि कंपनी की ब्राज़ीलियाई वेबसाइट में Samsung Galaxy S20 FE के लैंडिंग पेज पर
Samsung Galaxy Note 20 FE का उल्लेख किया गया है। कंपनी ने कथित तौर पर गैलेक्सी नोट 20 एफई मॉनीकर का उल्लेख लैंडिंग पेज के सोर्स में भी किया है। हालांकि, इस खबर को लिखते समय तक साइट को अपडेट कर दिया गया था और इस तरह की जानकारी अब वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी नोट 20 एफई के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की गई है। फिर भी, कंपनी ने गैलेक्सी एस 20 एफई लॉन्च में बताया था कि आने वाले समय में कंपनी अपने फ्लैगशिप मॉडल्स के फैन एडिशन लॉन्च करना जारी रखेगी।
Galaxy S20 FE के विपरीत अभी तक Galaxy Note 20 FE को लेकर ज्यादा लीक नहीं आए हैं और जैसा कि हमने बताया कि कंपनी ने फिलहाल फोन को लेकर कोई इशारा दिया है, लेकिन इसकी काफी संभावना है कि हम आने वाले समय में इस फोन को मार्केट में देखें।
याद दिला दें कि सैमसंग ने
Galaxy Note 10 Lite को इस साल की शुरुआत में स्टैंडर्ड
गैलेक्सी नोट 10 के टोन-डाउन वेरिएंट के रूप में
लॉन्च किया था। इसके अलावा Galaxy S10 का भी एक लाइट वेरिएंट Galaxy S10 Lite के नाम से लॉन्च किया गया। हालांकि ये दोनों फोन ज्यादा ग्राहकों की नज़रों को अपनी ओर खींचने में असफल रहे। नई एफई सीरीज़ इसी की भरपाई नज़र आती है।