Samsung Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite कई दिनों से सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कई बार लीक हो चुके हैं। अब जानकारी मिली है कि सैमसंग अपने दोनों ही हैंडसेट को अगले महीने लॉन्च करेगी। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट से सीईएस 2020 में पर्दा उठ सकता है। बता दें कि सीईएस 2020 का आगाज़ 7 जनवरी 2020 को होना है। Samsung के दोनों फोन को इस इवेंट में लॉन्च किए जाने का दावा सही लगता है, क्योंकि पहले इन दोनों फोन को जनवरी में लॉन्च किए जाने के दावे हो चुके हैं। संभव है कि दुनिया के सबसे बड़े कंज़्यूमर टेक्नोलॉजी शो में हम और आप सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट व गैलेक्सी एस10 लाइट से रूबरू हों।
Korean Herald की एक रिपोर्ट में दावा है कि गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट की पहली झलक सीईएस 2020 में मिल सकती है। रिपोर्ट में इस जानकारी के सूत्र के बारे में कोई दावा नहीं है। ऐसे में हम आपको इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे। जहां तक
Samsung Galaxy Note 10 Lite और
Samsung Galaxy S10 Lite के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स का सवाल है तो हमें इनके बारे में कई जानकारियां पहले ही मिल चुकी हैं।
Samsung Galaxy Note 10 Lite specifications (expected)
Galaxy Note 10 Lite में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह होल-पंच, 398 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और ब्लू लाइट फिल्टर से लैस होगा। जानकारी दी गई है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलेगा। इसमें 2.7 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर होगा। इस प्रोसेसर के साथ जुगलबंदी में 6 जीबी रैम और 128 जीबी यूएफएस स्टोरेज होगी। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
दावा है कि Galaxy Note 10 Lite में तीन रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। अपर्चर एफ/ 1.7 है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और अल्ट्रा स्लो मोड के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट सीरीज़ का फोन होने का मतलब है कि यह S Pen के साथ आएगा। पता चला है कि गैलेक्सी नोट 10 लाइट की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी। यह 25 वॉट की सैमसंग फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं होगी।
Samsung Galaxy S10 Lite specifications (expected)
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले होने का दावा है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। दावा है कि यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी हो सकती है और यह 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।