दक्षिण कोरियाई सैमसंग (Samsung) ने अपने स्मार्टफोन्स को हर खांचे में फिट किया है। कंपनी प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर जितना जोर लगाती है, उतनी ही ताकत से मिड और मिड प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स भी उतारती है। इसी कड़ी में अगला नाम हो सकता है गैलेक्सी M34 5G (Galaxy M34 5G) स्मार्टफोन। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर दिखाई दिया है। गैजेट्स 360 हिंदी ने भी इसे SM-M346B/DS नाम के साथ
देखा है, लेकिन हम यह पुष्टि नहीं करते कि यही गैलेक्सी M34 5G है।
बहरहाल,
दटेकआउटलुक ने गैलेक्सी M34 5G के बारे में बताते हुए लिखा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन का इंडियन सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चलता। हालांकि अगर यह M34 5G ही है, तो कंपनी जल्द इस डिवाइस को लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट कहती है कि फोन ने BIS सर्टिफिकेशन भी हासिल कर लिया है। ऐसी भी अफवाहें हैं कि यह गैलेक्सी ए34 5जी (
A34 5G) स्मार्टफोन के जैसा होगा, जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी ए34 5जी में 6.6 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है। इसमें 256 GB की स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका आकार 161.3x78.1x8.2 mm का है।
खबर है कि Samsung के नए स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23 FE (
फैन एडिशन) को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले साल Galaxy S22 FE को लॉन्च नहीं किया था। Galaxy S23 FE को हाल ही में सेफ्टी कोरिया बैटरी सर्टिफिकेशन मिला है। इससे इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। इसमें 8 GB का LPDDR5 RAM और 256 GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है।