Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन भारत में इस महीने में लॉन्च किया जा सकता है, वहीं अगस्त से इसकी सेल शुरू की जाएगी। यह दावा हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में किया गया। गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M31 का ही फॉलोअप है। अब तक गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिसके जरिए स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। हालांकि इसके ज्यादातर फीचर्स पर अब भी पर्दा है। मई में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि Samsung अपने गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन को जून या फिर जुलाई में लॉन्च नहीं करेगी, इसे साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy M31s price in India, launch, availability (rumoured)
इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले वाली IANS
रिपोर्ट बताती है कि Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन भारत में इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसकी सेल Amazon के माध्यम से अगस्त में शुरू की जाएगी। इसके अलावा यह फोन सैमसंग के अन्य रिटेल प्लेटफॉर्म पर भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा। बताया जा रहा है कि फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। हालांकि, Samsung ने गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन के संबंध में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। जैसा कि हमने बताया, मई में एक जाने-माने टिप्सटर ने
जानकारी दी थी कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन को भारत में जून या जुलाई में नहीं, बल्कि साल के अंत में लॉन्च करेगी।
Samsung Galaxy M31s specifications (rumoured)
आपको बता दें, यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर
लिस्ट हो चुका है, जिससे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से संबंधित कई जानकारियां सामने आ चुकी है। इस फोन का मॉडल नंबर SM-M317F हो सकता है, जो Geekbench, TUV Rheinland, और Safety Korea वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया जाएगा। पुरानी लीक में इशारा मिल चुका है कि फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता भी दी जा सकती है। इसके अलावा गैलेक्सी एम31एस एमोलेड डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, बिल्कुल गैलेक्सी एम31 की तरह। पुरानी रिपोर्ट्स में जानकारी मिली थी कि इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की हो सकती है।