Samsung Galaxy M31 को कंपनी ने टीज़ किया है। कंपनी के लेटेस्ट टिज़र के मुताबिक, गैलेक्सी एम31 में 64-मेगापिक्सल कैमरा शामिल होगा। बता दें कि भारत में गैलेक्सी एम31 मौजूदा गैलेक्सी एम30एस का अपग्रेड मॉडल होगा। अभी तक इस फोन को लेकर खबर थी कि इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा। सैमसंग 2020 में गैलेक्सी एम-सीरीज में इस फोन के अलावा गैलेक्सी एम11, एम21, एम41 को भी लॉन्च करेगी। इन सभी फोन को लेकर कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो चुकी है। हाल ही में Galaxy M31 को वाई-फाई अलायंस वेबसाइट पर भी देखा गया था, जिसमें इस फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट होने की जानकारी मिली थी। इसके अलावा गैलेक्सी एम31 को एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई कस्टम स्किन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
GeekyRanjit और Technical Guruji नाम के पॉप्युलर भारतीय यूट्यूब चैनल ने
गैलेक्सी एम31 को लेकर कुछ
टीज़र्स पोस्ट किए हैं। इनमें से GeekyRanjit नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले रंजीत कुमार ने अपने ट्वीट में सैमसंग के एक आधिकारिक टीज़र की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें इस फोन में 64-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होने की जानकारी मिली है। यह कैमरा सैमसंग के खुद के ISOCELL GW1 सेंसर के साथ आ सकता है, जिसे
Samsung ने पिछले साल लॉन्च किया था और यह सेंसर
Galaxy A70s और
Realme XT में भी शामिल है।
दोनों यूट्यूबर के द्वारा साझा की गई तस्वीर में बड़े शब्दों में "64" लिखा है, जिससे इसमें 64-मेगापिक्सल कैमरा होने का इशारा मिलता है। इसके ठीक नीचे “मेगा मॉन्स्टर” (अनुवाद) भी लिखा हुआ है, जिससे इसमें बड़ी बैटरी होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। Samsung ने पिछले साल Galaxy M30 को 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया था। ऐसा हो सकता है कि कंपनी गैलेक्सी एम31 को इससे ज्यादा क्षमता की बैटरी के साथ मार्केट में उतारे।
Samsung Galaxy M31 specifications (rumoured)
सैमसंग गैलेक्सी एम31 को कुछ समय पहले ब्लूटूथ एसआईजी और वाई-फाई अलायंस का सर्टिफिकेशन मिलता था। इन वेबसाइट पर यह फोन मॉडल नंबर
SM-M315F/DS के साथ दिखाई दिया था। इसी मॉडल नंबर के साथ यह फोन गीकबेंच में भी दिखाई दिया था। इस लिस्टिंग से इस फोन में Exynos 9611 चिपसेट और 6 जीबी रैम शामिल होने की जानकारी मिली थी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)