Samsung Galaxy M31 को भारत में 25 फरवरी को दोपहर 1 बजे लॉन्च किया जाना है। फोन को पहले से ही अमेज़न इंडिया पर टिज़ किया जा चुका है और ई-कॉमर्स साइट ने इसकी कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है। अब एक नए लीक में गैलेक्सी एम31 की सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं, लीक में फोन के डिजाइन, रंग विकल्प और यहां तक कि कीमत की जानकारी भी साझा की गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 के कई कथित रेंडर सामने आए हैं, जो फोन के डिज़ाइन की झलक दिखाते हैं। Galaxy M31 में पीछे की तरफ एल-आकार का क्वाड कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फ्रंट में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है।
एक टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने
दावा किया है कि
सैमसंग गैलेक्सी एम31 की भारत में कीमत 15,000 रुपये के आसपास होगी। इससे पहले की लीक में इस फोन की कीमत 15,999 रुपये बताई गई थी। अंभोरे ने फोन के ब्लू, ब्लैक और रेड रंग में रेंडर्स भी साझा किए हैं। इससे फोन के डिज़ाइन की जानकारी भी मिलती है। फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप होगा और यह वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगा। फोन के नीचे नोटिस होने लायक चिन होगी। वॉल्यूम और पावर बटन को फोन के दाईं ओर सेट किया जाएगा।
Samsung Galaxy M31 specifications (expected)
टिपस्टर का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें 6.4-इंच (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले होगा। यह Exynos 9611 चिपसेट पर काम करेगा और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़या जा सकेगा।
कैमरा की बात करें तो टिप्स्टर का कहना है कि Galaxy M31 में दिए गए क्वाड कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने का दावा है। फोन को 6,000 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट होगा। डिवाइस का डायमेंशन 159.2x75.1x8.9 एमएम होगा और इसका वज़न लगभग 191 ग्राम होगा।